1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण एशिया में होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप बशर्ते..

२४ फ़रवरी २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ खेलों पर नज़दीक से नज़र रखेगी और अगर ये बड़े आयोजन ठीक तरह हो जाते हैं तो 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर सुरक्षा चिंताएं भी दूर होंगी.

https://p.dw.com/p/M9YN

पाकिस्तान क्रिकेट के बोर्ड के एक अहम सूत्र ने बताया कि हालांकि आईसीसी का अभी कोई ऐसा इरादा नहीं है कि 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप को भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश से कहीं और ले जाया जाए, लेकिन भारत में सुरक्षा घटनाक्रम पर नज़र रखी जा रही है.

सूत्र ने बताया, "दक्षिण एशिया में क्रिकेट वर्ल्ड कप का होना बहुत हद तक इस बात निर्भर करेगा कि हॉकी वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ खेल कितने सहज तरीक़े से संपन्न होते हैं. 2011 के वर्ल्ड कप को लेकर कई देशों की बहुत चिंताएं हैं, लेकिन अभी तक सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक़ ही चल रहा है. आईसीसी सुरक्षा स्थिति पर बराबर नज़र बनाए रखेगी. अगर कुछ समस्याएं पैदा होती हैं तो इसका वर्ल्ड कप पर भी असर होगा."

वर्ल्ड कप के 14 मैच पाकिस्तान में भी होने थे लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में कराया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि आईसीसी की हालिया कार्यकारी बैठक में वर्ल्ड कप की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की गई. स्पष्ट रूप से भारत सरकार की तरफ़ से दिए जाने वाले आश्वासन बहुत मायने रखते हैं.

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के प्रमुख जस्टिन वौहन भारत में सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंता जता चुके हैं. उनका कहना है कि ऐन वक़्त पर कुछ समस्या हुई तो दक्षिण एशिया की बजाय वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में कराया जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन