16 जुलाई 1984 को हांग कांग में जन्मी कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टॉरकेटी है. उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की. वे मॉडलिंग करने के इरादे से मुंबई आई लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात कैजाद गुस्ताद से हुई. कैजाद गुस्ताद उन दिनों फिल्म 'बूम' बना रहे थे. उन्होंने कैटरीना को 'बूम' में काम करने का प्रस्ताव दिया जिसे कैटरीना ने स्वीकार कर लिया.
2003 में प्रदर्शित यह फिल्म आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जैकी श्राफ ने मुख्य भूमिका निभाई. कमजोर पटकथा के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई धूम नहीं मचा सकी. लेकिन 2005 में कैटरीना कैफ को एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'सरकार' में काम करने का मौका मिला. फिल्म सफल रही और कैटरीना को पहचाना गया. हालांकि इस बार भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला.
अक्षय के साथ जोड़ी
2005 में फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' कैटरीना कैफ के सिने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई. बताया जाता है कि यह फिल्म कैटरीना को सलमान खान की वजह से मिली. इस फिल्म की सफलता के बाद कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए.
2006 में फिल्म 'हमको दीवाना कर गए' में कैटरीना पहली बार अक्षय कुमार के साथ नजर आईं. फिल्म टिकट खिड़की पर कामयाब नहीं हुई लेकिन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इसके बाद अक्षय और कैटरीना की जोड़ी 2007 में फिल्म 'नमस्ते लंडन' में नजर आई. यह फिल्म सुपरहिट रही और जोड़ी एक के बाद एक हिट फिल्में देती रही. 'वेलकम', 'सिंह इज किंग', 'दे दना दन' और 'तीसमार खान' जैसी कई फिल्मों में अक्षय और कैटरीना ने एक साथ काम किया.
एक दशक का सफर
सलमान खान के साथ कैटरीना ने 'मैंने प्यार क्यूं किया', 'पार्टनर' और 'एक था टाइगर' जैसी सफल फिल्मों में काम किया. कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में आए लगभग एक दशक हो चुका है और इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में 'अपने', 'रेस', 'न्यूयॉर्क', 'ब्लू', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'राजनीति', 'जिंदगी ना मिलेगी दुबारा', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'जब तक है जान' और 'धूम 3' प्रमुख हैं. कैटरीना की आनेवाली फिल्मों में 'बैंगबैंग' और 'फैंटम' प्रमुख हैं.
एमजे/आईबी (वार्ता)
-
कान में ऐश्वर्या
2019
भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 72वें कान फिल्म महोत्सव में रेड कॉर्पेट पर कुछ इस अवतार में नजर आईं. पीले और हरे रंग के अपने फिशकट गाउन के साथ ऐश्वर्या ने कोई गहना नहीं पहना था. इस गाउन को डिजाइन किया है जॉं लुई साबाजी ने.
-
कान में ऐश्वर्या
2018
भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने 71वें कान फिल्म महोत्सव में भी रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरे. इस साल वे 13 मई को सिंक और स्विम फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए कान पहुंची.
-
कान में ऐश्वर्या
2017
कान में 70वें फिल्म महोत्सव के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन हर दिन एक नये अवतार में नजर आयीं. 120 बीट्स पर मिनट फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए वह इस साल लाल गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं. पूर्व ब्यूटी क्वीन ने कान फिल्म महोत्सव में 15 साल पहले बनी कल्ट फिल्म देवदास भी प्रेजेंट की.
-
कान में ऐश्वर्या
2016
इस साल ऐश्वर्या राय 15वीं बार कान फिल्म महोत्सव में पहुंचीं. पहले दिन वे सुनहरे रंग का गाउन पहन कर रेड कार्पेट पर उतरीं. हर बार की तरह इस बार भी सब की नजरें उनके कपड़ों और मेकअप पर टिकीं थीं. ऐश्वर्या हर साल कम से कम चार अलग अलग लुक्स पेश करती हैं. इस साल अपने चौथे लुक में उन्होंने जामुनी रंग की लिपस्टिक लगा कर सब को हैरान कर दिया.
-
कान में ऐश्वर्या
2015
ऐश्वर्या ने इस साल अपने चाहने वालों को पांच दिन तक इंतजार कराया. 13 मई को शुरू हुए कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर वे 17 तारीख को पहुंची. उनसे पहले कैटरीना को यहां देखा जा चुका था. ऐश्वर्या इस बार अपनी बेटी को साथ ले कर आई हैं और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ अपनी सेल्फी ट्वीट कर रही हैं.
-
कान में ऐश्वर्या
2014
इतने सालों से कान फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या की मौजूदगी में एक बात आम रही है. हर साल डिजाइनरों का ध्यान उनके कपड़ों पर रहा है. रेड कार्पेट पर इस साल ऐश्वर्या के सुनहरे लिबास ने सबका दिल जीत लिया.
-
कान में ऐश्वर्या
2013
कान के रेड कार्पेट पर काला ऐश्वर्या का सबसे पसंदीदा रंग रहा है. हालांकि पूरे फेस्टिवल के दौरान वे कम से कम चार अलग अलग पोशाकों के साथ फोटोशूट कराती हैं, पर अक्सर इनमें से कोई एक ड्रेस काले रंग की होती है.
-
कान में ऐश्वर्या
2012
नई नई मां बनी ऐश्वर्या जब 2012 में कान पहुंची तो उनका बढ़ा हुआ वजन सुर्खियों में रहा. हालांकि इस काले ड्रेस की तारीफ भी हुई पर वजन की चर्चा में ड्रेस पीछे छूट गयी.
-
कान में ऐश्वर्या
2011
सफेद और गहरे नीले का कॉम्बिनेशन. यह ऐश्वर्या के उन चुनिंदा लिबासों में से एक है जिसे डिजाइनरों ने खूब पसंद किया. दस साल में ऐश स्टाइलिश होना सीख चुकी थीं.
-
कान में ऐश्वर्या
2010
इस साल ऐश अपने पति अभिषेक के साथ कान पहुंचीं. सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी में कुछ लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया, तो कुछ को यह खास नहीं लगा.
-
कान में ऐश्वर्या
2009
सफेद रंग के इस ऑफ शोल्डर गाउन को ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बेहतरीन रेड कार्पेट परफॉर्मेंस माना गया है. रेड कार्पेट पर उन्होंने कोई चूक नहीं की.
-
कान में ऐश्वर्या
2008
ऐश्वर्या के चाहने वाले और आलोचक मानते हैं कि उनकी खूबसूरती सादगी में ही नजर आती है. इस हरे और सुनहरे ड्रेस में उनकी फिगर की काफी तारीफ हुई.
-
कान में ऐश्वर्या
2007
इस साल ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई और जैसी कि उम्मीद थी, ऐश अपने पति के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचीं. हालांकि पहली बार कान के रेड कार्पेट पर अभिषेक थोड़े हैरान परेशान लगे.
-
कान में ऐश्वर्या
2006
गहरे नीले रंग की ड्रेस, सीधे बाल और गले में सांप जैसा दिखने वाला नेकलेस. फैशन के मामले में ऐश्वर्या अनुभवी हो गई थीं. उन्होंने इस साल आलोचकों के मुंह पर ताले लगा दिए.
-
कान में ऐश्वर्या
2005
इस साल ऐश्वर्या ने अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों का सहारा लिया. काले रंग की इस हॉट गुच्ची ड्रेस और इस से पहले सफेद रंग के अरमानी गाउन ने उन्हें फोटोग्राफरों का पसंदीदा बना दिया.
-
कान में ऐश्वर्या
2004
नीता लूला का डिजाइन किया हुआ यह सिल्वर गाउन थोड़ा विवादास्पद रहा. अब तक नीता लूला ही ऐश की पसंदीदा डिजाइनर थीं. लेकिन इतनी आलोचना के बाद उन्हें मन बदलना पड़ा.
-
कान में ऐश्वर्या
2003
इसे ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बुरी परफॉर्मेंस कहा गया. हरे रंग की यह साड़ी भी नीता लूला ने ही डिजाइन की थी. कोई भारतीय अभिनेत्री पहली बार कान की जूरी में थी, इसलिए सबकी नजरें ऐश पर थीं.
-
कान में ऐश्वर्या
2002
यह ऐश्वर्या का कान में पहला साल था. वह अपनी फिल्म देवदास के साथ यहां पहुंची थीं और इसलिए पूरी तरह भारतीय लिबास में थीं.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया