1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ड्रॉ के बावजूद म्यूनिख की बढ़त में इज़ाफ़ा

११ अप्रैल २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में बायर लिवरकुज़ेन के साथ ड्रॉ खेलने के बावजूद बायर्न म्यूनिख ने शाल्के पर अपनी बढ़त अब दो अंकों की कर ली है. शाल्के को हैनोवर ने 4-2 से बुरी तरह हरा दिया है.

https://p.dw.com/p/Msrp
आर्यन रोबेन ने दागा मैच का पहला गोलतस्वीर: AP

लीग में म्यूनिख 60 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है जबकि शाल्के 58 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. बायर लिवरकुज़ेन 54 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है. लिवरकुज़ेन के साथ मैच में आर्यन रोबेन ने बायर्न म्यूनिख को 51वें मिनट में पेनल्टी के सहारे गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन लिवरकुज़ेन ने म्यूनिख की ख़ुशी ज़्यादा देर नहीं टिकने दी और आठ मिनट बाद ही विडाल ने गोल कर मामला बराबर कर दिया.

लिवरकुज़ेन के ख़िलाफ़ मैच का नतीजा बायर्न म्यूनिख के लिए अच्छा नहीं कहा जाएगा लेकिन शाल्के हनोवर से हारा जिसके चलते म्यूनिख को अपनी बढ़त बढ़ाने का मौक़ा मिल ही गया. शाल्के का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और हनोवर के ख़िलाफ़ मैच में 30 मिनटों के भीतर टीम दो गोल से पिछड़ चुकी थी.

शाल्के के गोलकीपर मैन्युएल नोएर ने भी माना कि टीम बिलकुल ग़ैर पेशेवराना ढंग से खेली. नोएर ने अपनी भी ग़लती मानते हुए कहा कि दूसरा गोल उनकी वजह से ही हुआ. हाफ़ टाइम के बाद शाल्के मैच में वापस लौटी और मुक़ाबला 2-2 से बराबर हो गया. लेकिन शनिवार शाल्के का दिन था. हनोवर ने दनादन दो गोल और दागे और शाल्के के ख़िलाफ़ 4-2 की विजयी बढ़त हासिल कर ली.

शनिवार को खेले गए अन्य मैचों में बोरुशिया डोर्टमुंड माइंत्ज़ से 1-0 से हार गई. कोलोन ने होफ़ेनहाइम को 2-0 से मात दी तो वैर्डर ब्रैमेन ने फ़्राइबुर्ग को 4-0 से रौंद दिया. हैर्था बर्लिन फ़िलहाल लीग में आख़िरी पायदान पर है. उसे घरेलू मैदान पर श्टुटगार्ट के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले शुक्रवार को बोरुशिया म्योनशेनग्लाडबाख ने आइनट्राख्ट फ़्रैंकफ़र्ट को 2-0 से हराया. रविवार को बोखुम की टीम हैम्बर्ग से भिड़ेगी जबकि न्यूरेमबर्ग का मुक़ाबला वोल्फ़्सबर्ग से होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार