1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया अबकी बार हराना चाहती है जिम्बाब्वे को

२ जून २०१०

टीम इंडिया ट्राई सीरीज़ में गुरुवार को जिम्बाब्वे से भिडेगी. पहले मैच में बुरी तरह से हारा था भारत. इसके बाद श्रीलंका को हराया. अब कल होने वाले मैच में जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया.

https://p.dw.com/p/NfUM
तस्वीर: AP

मेज़बान टीम से हारने के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर से ज़िम्बाब्वे के साथ भिड़ने वाली है. पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.

अब तक के नतीजों के हिसाब से श्रीलंका, भारत और जिम्बाब्वे का एक एक मैच हुआ है और तीनों ने ही एक एक मैच में जीत हासिल की है और तीनों को एक एक हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को टीम इंडिया जीत के इरादे के साथ उतरेगी ताकि 9 जून को होने वाले फाइनल मे पहुंच सके.

टीम इंडिया के रोहित शर्मा इस बार गजब फॉर्म में हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ 120 और फिर श्रीलंका के खिलाफ 101 रन ठोंक चुके हैं. उनका यह प्रदर्शन आईपीएल से ही चल रहा है. रविवार को रोहित ने कहा, "अच्छे फॉर्म में रहते हुए लगातार शतक लगाना हमेशा अच्छा अनुभव होता है. मैं वाकई रनों का भूखा हूं."

जिम्बाब्वे में दो शतक जड़ कर रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रविवार को श्रीलंका से जीत के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया जो कि उनका वन डे में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब है.

23 साल के इस बल्लेबाज के मुताबिक जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंचुरी हार की वजह से बेकार हो गई. उन्होंने कहा, "वह काफी निराशाजनक था, हम मैच हार गए. लेकिन बाद वाली सेंचुरी बढ़िया रही, हमारी जीत हुई." दो शानदार शतकीय पारियां मौजूदा वनडे सीरीज़ में ही रोहित की झोली में आई हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ए जमाल