dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
कहीं की संस्कृति और इतिहास को समझने के लिए वहीं ले जाया जाए और वो भी नाचते गाते, तो यह विषय अपने आप ही दिलचस्प हो जाता है. जर्मनी की एक ट्रेन में ऐसा हो रहा है.
होलोकॉस्ट रिमेम्बरेंस डे दुनिया भर के लिए नाजी अपराधों की निशानी है. 27 जनवरी को सोवियत आर्मी ने आउशवित्स के कैदियों को आजाद कराया था. उस दौरान जो उन्हें वहां देखने को मिला इंसान कभी उसका अंदाजा नहीं लगा सकता.
कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल से बंद पड़े दार्जिलिंग रेल की सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन पर्यटकों में लोकप्रिय हिमालयन रेल के इस नैरो गेज लाइन पर निजीकरण की तलवार लटक रही है.
जर्मनी की छवि चीजों को प्रभावी तरीके से पूरा करने की है. हालांकि इसके विपरीत भी कई प्रमाण मौजूद हैं. बावजूद इसके यह छवि बनी हुई है. जर्मन इतिहास में दक्षता ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन इसके परिणाम हमेशा सकारात्मक नहीं रहे.
ऐतिहासिक कारणों से जर्मनी एक संघीय गणराज्य है. लेकिन इस व्यवस्था के कई नुकसान भी हैं. इस बात को कोविड महामारी से लड़ने के संदर्भ में खासतौर पर देखा जा सकता है.