1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जावेद अख़्तर को हत्या की धमकी

१५ मई २०१०

लोकप्रिय शायर जावेद अख़्तर को ई-मेल के ज़रिये हत्या की धमकी दी गई है. माना जाता है कि नौकरीशुदा मुस्लिम महिलाओं के ख़िलाफ़ फ़तवे के विरोध के कारण यह धमकी दी गई है.

https://p.dw.com/p/NOjc
फ़तवों का कोई असर नहींतस्वीर: PA/dpa

हाल में एक टेलिविज़न वार्ता के दौरान जावेद अख़्तर ने नौकरीशुदा महिलाओं के खिलाफ़ देवबंद की ओर से जारी किए गए फ़तवे की निंदा की थी. ऐसा फ़तवा जारी करने वाले को उन्होंने सिरफ़िरा कहा था.

इसके बाद उन्हें हत्या की धमकी से भरा एक ई-मेल मिला है. पुलिस को दी गई सूचना में कहा गया है कि इसमें कहा गया है कि उनके दिन अब गिने-चुने रह गए हैं.

इस सिलसिले में जावेद अख़्तर ने कहा है कि टेलिविज़न वार्ता के बाद से ही उन्हें ऐसे मेल मिल रहे हैं. इसमें से एक मेल में हत्या की धमकी दी गई है. मेल भेजने वाले का कहना है कि फ़तवे का विरोध करते हुए उन्होंने साबित कर दिया है कि वे मुस्लिम विरोधी है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है व उनके लिए अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

अख़्तर का कहना है कि इन फ़तवों का कोई असर नहीं पड़ता है. समाज इनकी परवाह नहीं करता. उनकी टिप्पणी के बाद कुछ लोगों ने गुस्से से भरे मेल भेजे हैं. लेकिन एक व्यक्ति ने दो ऐसे मेल भेजे, जिनमें धमकी दी गई है.

दारुल उलुम देवबंद की ओर से हाल में एक फ़तवा जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि पुरुषों के साथ महिलाओं का काम करना इस्लाम विरोधी है. परिवार में ऐसी कमाई को स्वीकार करना शरीयत के ख़िलाफ़ है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ जनोटी