ओलंपिक खेल यूं तो पिछले साल मार्च में ही हो जाने थे लेकिन कोरोना के चलते इन्हें इस साल 23 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया था. लेकिन अब इस खेल आयोजन पर फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. ब्रिटिश अखबार द टाइम्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ओलंपिक खेल रद्द करने पड़ेंगे. सत्तारूढ़ गठबंधन के एक वरिष्ठ सदस्य का नाम लिए बगैर उनका बयान रिपोर्ट में प्रकाशित किया गया है. इस सदस्य का कहना है, "कोई खुद पहले बोलना नहीं चाहता लेकिन इस बात पर सब सहमत हैं कि आयोजन कराना बहुत मुश्किल है. निजी तौर पर मुझे तो नहीं लगता कि खेल हो पाएंगें.”
स्थानीय आयोजन कमेटी ने एक बयान में द टाइम्स की खबर पर तो सीधे प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन ये जरूर कहा कि ओलंपिक खेल जरूर होंगे और प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने भी इस बात का समर्थन किया है. "देश की सरकार, टोक्यो महानगर प्रशासन, टोक्यो-2020 की आयोजन समिति, आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी) और आईपीसी (अंतरराष्ट्रीय पैरालिम्पिक कमेटी) समेत हमारे सभी साझेदारों का पूरा ध्यान इन गर्मियों में ओलंपिक खेल कराने पर है.” बयान में ये भी कहा गया है, "हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द, रोजमर्रा की जिंदगी ढर्रे पर लौटेगी. इसलिए हम बचाव और सुरक्षा के साथ खेलों के आयोजन की हर मुमकिन तैयारी करते रहेंगे.”
प्रधानमंत्री के सहयोगी और डिप्टी मुख्य कैबिनेट सचिव मागागु सकाई ने भी ओलंपिक रद्द होने की खबरों का पुरजोर खंडन किया. उन्होंने कहा, "ऐसी कुछ भी बात नहीं है और हम इसे (रिपोर्ट को) पूरी तरह खारिज करते हैं.” टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने शुक्रवार को अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "मैंने तो ऐसा कुछ नहीं सुना.” उन्होंने आगे बढ़कर ये भी कहा कि ब्रिटिश अखबार के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "हमें शायद अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए.”
ओलंपिक आयोजन पर संदेह के बीज
द टाइम्स ने कहा है कि जापान 2032 के ओलंपिक आयोजन की दावेदारी की उम्मीद कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी 2024 ओलंपिक की मेजबानी, पेरिस को सौंप चुकी है, 2028 का ओलंपिक लॉस एंजेलिस के खाते में जा चुका है. ओलंपिक खेलों से जुड़े तमाम स्थलों की देखरेख, नये ठेकों और समझौतों और दूसरे बहुत से खर्चों की अनुमानित लागत को देखते हुए जापान का एक दशक के इंतजार का ख्याल असंभव सा लगता है. जापान ओलंपिक से जुड़े कामों पर पहले ही 25 अरब डॉलर खर्च कर चुका है. और ये अधिकांश पैसा जनता की जेब से गया है.
ओलंपिक रद्द होने की कई रिपोर्टें इधर सामने आने लगी थीं. कोविड-19 के मामलों में आती तेजी पर काबू पाने के लिए इसी महीने जापान की सरकार ने टोक्यो और अन्य प्रांतों में इमरजेंसी लगा दी थी. आईओसी अध्यक्ष थोमस बाख ने जापानी समाचार एजेंसी क्योदो को बताया, "इस समय हमारे सामने ये मानने का कोई भी कारण नहीं है कि टोक्यो के स्टेडियम में 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों की विधिवत शुरुआत नहीं होगी.” उन्होंने ये भी कहा कि "कोई प्लान बी नहीं है. आईओसी के वरिष्ठ सदस्य रिचर्ड पाउंड ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि ओलंपिक खेल मोटे तौर पर दर्शकों के बिना ही होंगे और ज्यादातर दर्शक टीवी पर ही खेलों का मजा ले पाएंगे.
-
एक टांग के बल पर दुनिया से टकराती चीनी बॉडी बिल्डर
बुलंद इरादे
35 साल की गुई युना आज अवॉर्ड विनिंग बॉडी बिल्डर हैं. वह पैरालंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इन दिनों चीन में वायरल हो रही उनकी कहानी हर किसी को प्रेरणा दे सकती है कि इरादे बुलंद हों तो हर बाधा दूर हो जाती है.
-
एक टांग के बल पर दुनिया से टकराती चीनी बॉडी बिल्डर
लंबी कूद से बॉडी बिल्डिंग
दिलचस्प बात यह है कि गुई ने 2004 के एथेंस पैरालंपिक में लॉन्ग जम्प प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और सातवां स्थान हासिल किया. बॉडी बिल्डिंग उनके लिए नया क्षेत्र है. लेकिन अक्टूबर में हुई एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उन्होंने पहला पुरस्कार जीता.
-
एक टांग के बल पर दुनिया से टकराती चीनी बॉडी बिल्डर
प्रेरणा
अपने फौलादी इरादों और सकारात्मक नजरिए के चलते गुई चीन में बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा हैं, खासकर ऐसे देश में जहां विकलांग लोगों को बोझ समझा जाता है. आज उन्हें टिकटॉक पर दो लाख लोग फॉलो करते हैं.
-
एक टांग के बल पर दुनिया से टकराती चीनी बॉडी बिल्डर
आत्मविश्वास
गुई कहती हैं, "मैं शायद पहले स्थान पर अपनी मसल्स और प्रोफेशनलिज्म की वजह से नहीं बल्कि अपने आत्मविश्वास और स्टेज पर आने की बहादुरी से आई हूं."
-
एक टांग के बल पर दुनिया से टकराती चीनी बॉडी बिल्डर
कड़वी यादें
हादसे वाले दिन की ज्यादा चीजें उन्हें याद नहीं हैं, लेकिन यह जरूर याद है कि टांग गंवाने के बाद स्कूल में कैसे उनका मजाक उड़ाया जाता था. कोई उन्हें लंगड़ी कहता था तो कोई तीन टांग वाली बिल्ली. और भी ना जाने क्या क्या कहा जाता था.
-
एक टांग के बल पर दुनिया से टकराती चीनी बॉडी बिल्डर
बहादुर दिल
वह बताती हैं कि बच्चों ने कई बार उन्हें कुर्सी से भी गिराया. तभी उन्होंने तय किया, "तुम मुझे परेशान कर सकते हो, लेकिन मैं इससे डरूंगी नहीं क्योंकि मेरा दिल बहुत बहादुर है." नानिंग शहर की रहने वाली गुई को उनकी मां ने ही पाला. पिता का निधन गुई के जन्म से पहले ही हो गया था.
-
एक टांग के बल पर दुनिया से टकराती चीनी बॉडी बिल्डर
बेदर्द दुनिया
खेल की दुनिया से 2017 में रिटायर होने के बाद गुई ने 20 कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन किया. लेकिन हर जगह से उनके हाथ निराशा लगी. वह कहती हैं, "कंपनियों को लगता था कि मेरी वजह से उनकी छवि खराब होगी."
-
एक टांग के बल पर दुनिया से टकराती चीनी बॉडी बिल्डर
मुश्किलो, तुम्हारा शुक्रिया
बहरहाल गुई ने हार नहीं मानी और फिर बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में कदम रखा. शुरुआती रिजेक्शन के बाद अब वह एक होम डेकोर कंपनी में पार्टनर भी हैं. वह जिंदगी में मिली मुश्किलों का शुक्रिया अदा करती हैं क्योंकि इनकी वजह से ही तो उन्होंने लड़ना सीखा.
आईओसी के लिए कमाई का मामला
स्विट्जरलैंड स्थित आईओसी की 73 प्रतिशत कमाई, प्रसारण अधिकारों को बेचकर ही होती है. ओलंपिक स्थगित हुए थे तो उसकी कमाई का मुख्य स्रोत भी रुक गया था. इसीलिए उसके लिए यही अच्छा है कि भले ही उसका आयोजन टीवी इवेंट के रूप में हो लेकिन ओलंपिक किसी तरह हो जाए, रद्द न करना पड़े. सैकड़ों खेलों का आयोजन करने वाले अन्य दूसरे खेल व्यापारों से अलग, आईओसी के पास बेचने को दो ही बड़े इवेंट हैं, ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक.
थोमस बाख ने इशारा किया कि टोक्यो ओलंपिक का आगाज कराने के लिए सोच में बड़े बदलावों की जरूरत है. इन खेलों में 11 हजार एथलीट, हजारों हजार कोच, अधिकारी, जज, वीआईपी, मीडिया और प्रसारण कंपनियों के शामिल होने का अनुमान है. 24 अगस्त को होने वाले पैरालंपिक में करीब 4400 एथलीट भाग लेंगे. बाख ने कहा, "ये बात आपको पसंद नहीं आएगी लेकिन कुरबानियों की जरूरत पड़ेगी.” "इसीलिए मैं कह रहा हूं, सुरक्षा और बचाव पहले है और वो सुनिश्चित करने के लिए बातचीत में किसी किस्म का टैबू नहीं चाहिए.”
महामारी से निबटने में कामयाब जापान
कोरोना वायरस से जापान में करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के बहुत से देशों की अपेक्षा महामारी से वह बेहतर ढंग से निपटने में सफल रहा है. लेकिन साढ़े तीन करोड़ की आबादी वाले फैलते हुए महानगर टोक्यो में संक्रमित लोगों की संख्या में कमी नहीं आयी है. जापान में जनमत भी ओलंपिक खेलों के खिलाफ आया है. कई सर्वेक्षणों में 80 प्रतिशत लोगों का कहना है कि ओलंपिक या तो फिर से टाल दिए जाएं या पूरी तरह रद्द ही कर दिए जाएं. बाख का कहना है कि स्थगित होने के दस महीने बाद, आज की तारीख में ओलंपिक कराने के लिए आयोजक ज्यादा अच्छी स्थिति में हैं.
आईओसी प्रमुख थोमस बाख का कहना है, "आप मार्च 2021 की तुलना मार्च 2020 से नहीं कर सकते हैं क्योंकि विज्ञान, चिकित्सा, टीकाकरण और वायरस के परीक्षणों में इतनी तरक्की हो चुकी है.” मार्च 2020 में सारी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में आ रही थी और किसी को पता नहीं था कि इस महामारी से कैसे निबटा जाए. जापान में टीकाकरण की प्रक्रिया धीमी चल रही है. उधर आईओसी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ अपने उपायों के तहत उसने टेस्टिंग, क्वारंटीन, सोशल डिस्टैंसिंग और एथलीटों को मोटे तौर पर अलग अलग रखने पर ध्यान केंद्रित किया है. खिलाड़ियों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित तो किया गया है लेकिन ये जरूरी नहीं होगा.
एसजे/एमजे (एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
लियोनेल मेसी
फोर्ब्स की सूची में लियोनेल मेसी पहले पायदान पर हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी का खिताब हासिल किया है. फोर्ब्स सूची के मुताबिक मेसी ने साल 2020 में कुल 12 करोड़ 60 लाख डॉलर की कमाई की. यह करीब 924 करोड़ रुपये बनते हैं. उन्होंने बतौर सैलरी 9.2 करोड़ डॉलर कमाए और विज्ञापन और अन्य करार से 3.4 करोड़ डॉलर कमाए.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे नंबर पर हैं. जुवेंटस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कमाई के लिहाज से 2020 में 11.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाए. कमाई ही नहीं रोनाल्डो के सोशल मीडिया पर 45 करोड़ फॉलोअर्स भी हैं. CR7 के नाम से मशहूर रोनाल्डो ने वेतन के रूप में 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर और 4.7 करोड़ डॉलर एंडोर्समेंट के रूप में कमाए.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
नेमार
फोर्ब्स की सूची में नेमार का नंबर तीसरे स्थान पर आता है. उन्होंने साल 2020 में 9.6 करोड़ डॉलर की कमाई की. 28 साल के ब्राजीलियाई स्ट्राइकर ने 7.8 करोड़ डॉलर वेतन के रूप में कमाए और 1.8 करोड़ डॉलर का विज्ञापन करार किया.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
किलियान म्बाप्पे
पेरिस सेंट जर्मां के फॉरवर्ड खिलाड़ी किलियान म्बाप्पे इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 2020 में 2.8 करोड़ डॉलर वेतन और 1.4 करोड़ डॉलर की कमाई विज्ञापन करार के रूप में की.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
मोहम्मद सलाह
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह ने पांचवें स्थान पर जगह हासिल की है. उन्होंने 3.7 करोड़ डॉलर की कमाई की है. 28 साल के इस खिलाड़ी का एक टेलीकॉम कंपनी के साथ बड़ा करार भी है.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
पाउल पोग्बा
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर पाउल पोग्बा ने 3.4 करोड़ डॉलर की आय के साथ छठा स्थान पाया है. पोग्बा का करार मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अगले साल की गर्मियों तक ही है, हालांकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के पास उसे एक और साल बढ़ाने का विकल्प है.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
एंटोनी ग्रिजमान
बार्सिलोना के फॉरवर्ड खिलाड़ी एंटोनी ग्रिजमान कमाई के मामले में सातवें नंबर पर आते हैं. विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में 3.3 करोड़ डॉलर के साथ वे सातवें स्थान पर हैं.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
गैरथ बेल
रियल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी 2.9 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ आठवें नंबर पर हैं. उन्हें फीस के अलावा विज्ञापन करार के तौर पर 60 लाख अमेरिकी डॉलर मिलते हैं.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
रॉबर्ट लेवनडोस्की
बार्यन म्युनिख के स्टार रॉबर्ट लेवनडोस्की ने इस सीजन अपने जर्मन क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन के कारण ही उनका क्लब बुंडेसलीगा और जर्मन कप जीत पाया.
-
ये हैं फुटबॉल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी
डेविड डी जिया
खराब सीजन के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डी जिया 10वें स्थान पर हैं. उन्होंने इस साल 2.9 करोड़ डॉलर की कमाई की.
रिपोर्ट: आमिर अंसारी