डॉयचे वेले का मुफ्त जर्मन कोर्स की मदद से आप अपने पसंदीदा तरीके जर्मन सीख सकते हैं। जर्मन सीखने के ये माध्यम हैं: ई-लर्निंग, ऑडियो, वीडियो, पोडकास्ट इत्यादि। ये कोर्स दो भागों में बंटे हैं - एक उनके लिये जो जर्मन सीखना शुरु कर रहे हों और दूसरे उनके लिये जिन्हें जर्मन का ज्ञान है। जर्मन को विदेशी भाषा के रूप में पढ़ाने वाले शिक्षक हमारी मल्टीमीडिया सामग्री को अपनी कक्षा में इस्तेमाल कर सकते हैं।