कोएथेन जर्मनी का छोटा सा शहर है जहां मात्रा 27 हजार लोग रहते हैं. इस शहर का नाम वैसे तो जर्मनी के मशहूर संगीतकार योहान सेबास्टियान बाख के कारण दुनिया भर में पहुंचा लेकिन फिलहाल यह एक अनोखी चोरी के लिए सुर्खियों में बना हुआ है. इस तरह की चोरी आम तौर पर सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलती है.
शहर के डिप्टी मेयर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "सैकड़ों नए आइडेंटिटी कार्ड और पासपोर्ट चुरा लिए गए हैं." लोगों को आश्वासन दिया गया है कि चोरी हुए आईडी की चिप को डिसेबल कर दिया गया है. दरअसल जर्मनी में सभी नागरिकों के पास क्रेडिट कार्ड के आकार का एक आईडी कार्ड होता है. इसमें उनका नाम, पता, उम्र लिखे होते हैं. साथ ही इसके अंदर एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है जिसमें व्यक्ति का बायोमेट्रिक डाटा जैसे फिंगरप्रिंट की जानकारी मौजूद होती है.
यूरोपीय संघ के अंदर लोग इसी आईडी के साथ एक देश से दूसरे देश जा सकते हैं. उनके लिए पासपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं होता. एयरपोर्ट पर सीधे इस आईडी को स्कैन किया जा सकता है.
आईडी कार्ड में लगी होती है इलेक्ट्रॉनिक चिप
चोरी हुए सेफ में ऐसे कितने आईडी रखे थे, इसकी ठीक जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन इस संख्या को "सैकड़ों" में बताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि चोरी हुए हर आईडी की जानकारी सिस्टम में दर्ज कर ली गई है. इन सब को कैंसल कर दिया गया और अब इनकी जगह नए आईडी जारी किए जाएंगे.
कोएथेन के मेयर बेर्न्ड हाउशिल्ड ने प्रभावित लोगों को चिट्ठी लिख कर उनसे माफी मांगी है और आने वाले दिनों में उन्हें चौकस रहने को कहा है क्योंकि कुछ यूनिफॉर्म भी चोरी हुई हैं. इतना ही नहीं, चोर अपने साथ दो फिंगर प्रिंट स्कैनर और एक ऐसा प्रिंटर भी ले गए हैं जिसका इस्तेमाल वीजा जैसे दस्तावेज प्रिंट करने के लिए होता है.
वीजा प्रिंटर भी साथ ले गए चोर
हैरानी की बात यह है कि यहां ना ही सर्वेलेंस सिस्टम काम कर रहा था और ना ही सेफ की दिशा में कोई सीसीटीवी कैमरा लगा था. हाउशील्ड ने माना की सुरक्षा के बंदोबस्त ठीक नहीं थे लेकिन यह भी कहा कि कभी इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी थी.
जर्मनी के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट माना जाता है. इस पासपोर्ट के साथ आप बिना वीजा के दुनिया के 134 देशों में जा सकते हैं. ऐसे में यह घटना ना केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय तौर पर भी सुरक्षा में सेंध लगाने वाली है.
आईबी/एनआर (डीपीए)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
कितने रंग?
आम तौर पर देखा जाए तो पासपोर्ट केवल चार ही रंगों के होते हैं: लाल, हरा, नीला और काला. लेकिन ना तो हर लाल पासपोर्ट एक जैसा दिखता है और ना ही हरा. हर देश अपने लिए रंग का अलग शेड चुन सकता है.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
क्या है नियम?
पासपोर्ट के रंगों को लेकर कोई ठोस नियम नहीं हैं. हालांकि पासपोर्ट के आकार, पन्नों और उस पर छपने वाली जानकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक हैं, लेकिन रंगों को ले कर छूट है.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
लाल
यूरोप के अधिकतर देशों में लाल रंग का पासपोर्ट चलता है. फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड और नीदरलैंड्स समेत कई देशों के पासपोर्ट के रंग लगभग एक जैसे ही हैं. दुनिया के 68 देशों के पास इस रंग का पासपोर्ट है.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
हरा
43 देशों के पास हरे रंग का पासपोर्ट है. इनमें अधिकतर इस्लामी देश हैं क्योंकि इस्लाम में हरे रंग को पाक माना जाता है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंडोनेशिया के पासपोर्ट हरे रंग के हैं और मध्य पूर्व के देशों के भी.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
नीला
नीले रंग को आधुनिकता से जोड़ कर देखा जाता है. 78 देशों के पासपोर्ट नीले हैं. फिजी और अफगानिस्तान के पासपोर्ट हल्के नीले रंग के हैं, जबकि भारत और अमेरिका के गहरे नीले रंग के.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
काला
बहुत कम ही देश हैं जिनके पास काले रंग का पासपोर्ट है. इनमें से ज्यादातर अफ्रीकी देश हैं. भारत के पासपोर्ट के नेवी ब्लू रंग को भी कई बार गलती से काला मान लिया जाता है. कभी ब्रिटिश पासपोर्ट भी काला था.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
अमेरिका का पासपोर्ट
पासपोर्ट के रंग को देश जब चाहें अपने हिसाब से बदल सकते हैं. इसका एक अच्छा उदाहरण है अमेरिका. कभी यहां का पासपोर्ट लाल हुआ करता था. फिर 1930 के दशक में इसे बदल कर हरा किया गया और 1970 के दशक में यह नीला हो गया.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
एक ही देश के अलग रंग
ऐसा भी मुमकिन है कि एक ही देश अलग अलग रंग के पासपोर्ट जारी करे, मिसाल के तौर पर अमेरिका में आम नागरिकों को नीला पासपोर्ट जारी किया जाता है, जबकि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का रंग काला होता है.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
भारत के तीन रंग
भारत के पास भी तीन अलग अलग रंग के पासपोर्ट हैं. आम नागरिकों के पासपोर्ट का रंग गहरा नीला और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का रंग गहरा लाल होता है. इसके अलावा एक सफेद रंग का पासपोर्ट भी होता है जो सरकार के कुछ प्रतिनिधियों को दिया जाता है.
-
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
ब्रिटेन का पासपोर्ट
फिलहाल ब्रिटेन के पास भी यूरोप के अन्य देशों की ही तरह लाल रंग का पासपोर्ट है. लेकिन माना जा रहा है कि ब्रेक्जिट के बाद इसे नीले रंग का कर दिया जाएगा. फिर यह भी भारत और अमेरिका के पासपोर्ट जैसा ही दिखेगा.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया सानन