1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चांसलर मैर्केल नहीं जाएंगी ब्रसेल्स

१६ मई २०१९

यूरोपीय चुनावों से पहले जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल का भविष्य अटकलों के केंद्र में है. अब उन्होंने चांसलर का पद छोड़ने के बाद यूरोपीय आयोग में कोई महत्वपूर्ण पद लेने की संभावना से इंकार किया है.

https://p.dw.com/p/3IcCs
EU Gipfel in Sibiu Ankunft Angela Merkel
तस्वीर: Reuters/F. Lenoir

जर्मनी में जब से अंगेला मैर्केल ने सत्ताधारी क्रिश्चियन डेमोक्रैटिक पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ा है, चांसलर के रूप में उनके दिनों को गिना चुना समझा जा रहा है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि भविष्य में वह क्या करेंगी. यूरोपीय चुनावों के मद्देनजर बहुत से लोग उनके ब्रसेल्स जाने की भी अटकलें लगा रहे थे. मजे की बात ये है कि पिछले दिनों मैर्केल ने खुद भी इन अटकलों को हवा दी थी, लेकिन अब उन्होंने इन अटकलों पर स्पष्ट शब्द चुने हैं और इससे दो टूक तौर पर इंकार किया है.

उन्होंने बर्लिन में नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुटे के साथ बातचीत के बाद ब्रसेल्स जाने की संभावना से इंकार किया और कहा, "मैं किसी और राजनीतिक पद के लिए, चाहे वह कहीं भी हो, यूरोप में भी नहीं, उपलब्ध नहीं हूं." मैर्केल ने साफ किया पिछले साल 2021 में चांसलर पद छोड़ने की घोषणा करते हुए उन्होंने जो कहा था वह अभी भी लागू है.

अभी पिछले दिनों उन्होंने राष्ट्रीय दैनिक ज्युड डॉयचे साइटुंग के साथ एक साक्षात्कार में कहा था, "बहुत से लोग यूरोप की चिंता कर रहे हैं, मैं भी. इसके साथ मेरे मन में जिम्मेदारी की बढ़ी हुई भावना उठती है कि मैं दूसरों के साथ मिलकर यूरोप के भविष्य के लिए कुछ करूं."

Berlin Deutschlandstiftung Integration 70 Jahre Grundgesetz | Angela Merkel, Bundeskanzlerin
जर्मन संविधान के 70 साल के समारोह में मैर्केलतस्वीर: picture-alliance/dpa/B.v. Jutrczenka

इस बयान के बाद उनके ब्रसेल्स जाने की अटकलों को और हवा मिली थी. अब मैर्केल ने साफ किया है, "मैंने ये इंटरव्यू जर्मन चांसलर के तौर पर दिया था, और मैं मानती हूं कि यह सही है कि मैं जर्मन चांसलर के रूप में एक अच्छे और सक्षम यूरोप के अपने प्रयासों को बढ़ाऊं."

यूरोपीय आयोग के प्रमुख जाँ क्लोद युंकर ने भी कहा था कि ये विचारणीय है कि मैर्केल चांसलर के अपने कार्यकाल के यूरोपीय स्तर पर नई भूमिका लें. उन्होंने कहा था कि वे इस बात की कल्पना नहीं कर सकते कि अंगेला मैर्केल राजनीतिक पटल से गायब हो जाएं.

अक्टूबर 2018 में प्रांतीय चुावों में अपनी पार्टी की हार के बाद अंगेला मैर्केल ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और मौजूदा संसदीय कार्यकाल के बाद 2021 में चांसलर का पद छोड़ने और राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने ब्रसेल्स की संभावनाओं के मद्देनजर यह भी कहा था कि उन्हें और किसी राजनीतिक पद की चाहत नहीं. फिर भी अटकलें जारी रहीं और उन्हें यूरोपीय संघ के राज्य और सरकार प्रमुखों के परिषद के अध्यक्ष डोनल्ड टुस्क का उत्तराधिकारी बताया जा रहा था.

एमजे/एके (डीपीए)