dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
ह्यूमैनॉयड रोबोटों को इंसान की मदद के लिए तैयार किया जा रहा है. ये घरों, अस्पतालों और जरूरत पड़ने पर स्कूलों में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा. लेकिन अब विकसित किया जा रहा है एक ऐसा रोबोट जो ओपेरा में गाना गा सकता है. जानिए इस प्रयोग के बारे में.