dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
अफ्रीकी देश युगांडा दुनिया को हरा सोना निर्यात करता है. लेकिन खुद देश गरीबी में जकड़ा हुआ है. अब कुछ युवा कॉफी की खेती और उसके कारोबार से अपनी और समाज की हकीकत बदलना चाहते हैं. जायकेदार कॉफी बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार भी दे सकती है.