संसद में आये नहीं कि जांच की धमकी शुरू
जर्मनी और भारत की चुनाव प्रक्रिया में बेशक अंतर हो लेकिन चुनावों के बाद के दावों को देखकर लगता है कि दुनिया भर के नेता एक सी बात करते हैं. रुझान आते ही एएफडी पार्टी जर्मन चांसलर मैर्केल के खिलाफ जांच की बात कर रही है.