1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: पवार

१६ सितम्बर २०१०

आईसीसी ने साफ किया है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उधर पीसीबी ने कहा है कि तीनों आरोपी खिलाड़ी जांच पूरी होने तक नहीं खेल सकते.

https://p.dw.com/p/PDir
तस्वीर: AP

आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग के शामिल होने के आरोपों की जांच में ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए और इस मुद्दे पर छुपाने लायक कुछ नहीं है. नई दिल्ली में अपने निवास पर पीसीबी के प्रमुख एजाज बट से मुलाकात के बाद पवार ने कहा, "अब तक स्कॉटलैंड यार्ड जांच पूरी नहीं हुई, तो कैसे इस बारे में टिप्पणी की जा सकती है. लेकिन अगर कोई बात उभर कर सामने आती है तो हम कड़े कदम उठाएंगे. बिना जानकारी के हमें कोई नतीजा नहीं निकालना चाहिए."

ब्रिटेन के एक अख़बार ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को स्पॉट फिक्सिंग में शामिल बताया. पवार का कहना है कि आरोपों के बाद खिलाड़ियों को सस्पेंड किया जा चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया एजाज बट ने कहा है कि जब तक स्कॉटलैंड यार्ड की जांच पूरी नहीं हो जाती, ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे.

पवार ने कहा, "क्रिकेट में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम क्रिकेट को साफ सुथरा बनाए रखना चाहते हैं."

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों पर पवार के निवास पर आईसीसी की बैठक होने वाली है. इस बैठक से ठीक पहले पवार पीसीबी प्रमुख से मिले. पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीन नो बॉल फेंकीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें