dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
भारत में तमिलनाडु के तट पर इसी महीने दर्जनों व्हेल मछलियां मरी हुई मिलीं. भारत से हजारों किलोमीटर दूर जर्मनी और हॉलैंड के तटों पर भी 12 व्हेल मछलियां मृत पाई गईं. आखिर क्यों मर रही हैं ये विशाल मछलियां?