1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या पाकिस्तान छोड़ गए मुशर्रफ?

७ मई २००९

पाकिस्तान में तनावपूर्ण माहौल के बीच पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ लंबे वक्त के लिए देश से बाहर चले गए हैं. इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि वह पाकिस्तान लौटेंगे भी या नहीं. पिछले साल अगस्त में उन्होंने इस्तीफ़ा दिया था.

https://p.dw.com/p/HlF0
लंबे वक्त के लिए पाक से बाहरतस्वीर: AP

लगभग 10 साल तक पाकिस्तान की कमान संभालने वाले परवेज़ मुशर्रफ इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं और उनके बेहद क़रीबी समझे जाने वाले राशिद क़ुरैशी ने इस बात की जानकारी दी कि मुशर्रफ के पाकिस्तान लौटने की कोई जानकारी नहीं है.

मुशर्रफ प्रशासन के दौरान सरकारी प्रवक्ता रह चुके राशिद क़ुरैशी ने कहा, ''मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पूर्व राष्ट्रपति कब तक विदेश में रहेंगे. मैं अब भी उनके संपर्क में बना हुआ हूं लेकिन इस मामले में कुछ नहीं कह सकता.'' क़ुरैशी ने यह बात दैनिक द न्यूज़ से इंटरव्यू में कही.

Präsident Musharraf in Brüssel Beratungen mit der EU
तालिबान के हिट लिस्ट में हैं मुशर्रफ़तस्वीर: AP

पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ 19 अप्रैल को निजी यात्रा पर सऊदी अरब गए थे जिसके बाद वह लेक्चर देने यूरोप निकल गए. पाकिस्तान में इस बात का अंदेशा जताया जाने लगा है कि मुशर्रफ फिलहाल देश लौटना नहीं चाहते.

मुशर्रफ के एक और क़रीबी साथी रह चुके शहरयार ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति फिलहाल ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हैं जहां से वह अमेरिका जाएंगे और फिर यूरोप लौट आएंगे.

राष्ट्रपति रहते हुए परवेज़ मुशर्रफ पर कम से कम तीन बार बेहद गंभीर जानलेवा हमला हुआ था और जानकारों का मानना है कि मुशर्रफ ऐसे वक्त में पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते जब तालिबान मजबूत होता दिख रहा है.

रिपोर्टः पीटीआई/ओ सिंह

संपादनः ए जमाल