dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
हम आपके लिए अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करते हैं. अधिक जानकारी डाटा सुरक्षा पेज पर उपलब्ध है.
दो साल आईएस की कैद में रही कोशर का बार बार बलात्कार हुआ और बार बार उन्हें बेचा गया. सुनिए उनकी आपबीती उन्हीं से.
चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट ने इराक की यजीदी औरतों और लड़कियों की फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफार्मों पर खरीद-बिक्री की थी. अब पीड़ित यजीदी चाहते हैं कि ये कंपनियां अपनी गलती मान कर उन्हें मुआवजा दें.
इस्लामिक स्टेट ने हजारों यजीदी महिलाओं और लड़कियों को गुलाम बनाया. यजीदी समाज जहां इन महिलाओं को वापस अपना रहा है, वहीं बलात्कार और जबरन बनाए गए संबंधों से हुए बच्चों को अपनाने के लिए वह तैयार नहीं है.
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का कहना है कि वो पश्चिमी देशों का ध्यान यूक्रेन युद्ध की ओर होने का फायदा उठाने की फिराक में है. हालांकि इस युद्ध से उसे जो फायदा होगा वह आतंकवाद से ज्यादा अर्थशास्त्र से जुड़ा है.
अमेरिकी आतंकवाद रोधी केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस्लामिक स्टेट सीरिया से बेदखल होने और उसके नेताओं की मौत के बावजूद, लगभग 20 सहयोगियों के साथ दुनिया भर में फैल रहा है.