1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉक्रोच की प्रेरणा से रोबोट

११ फ़रवरी २०१६

कॉक्रोच के बारे में बताने के लिए लोग आम तौर पर कुछ इस तरह के शब्दों का ​इस्तेमाल करते हैं, घिनौना, बदसूरत, भद्दा. लेकिन इसमें अगर 'प्रेरणादायक' भी जोड़ दिया जाए, तो शायद सबको हैरानी होगी.

https://p.dw.com/p/1Htgf
Wissenschaft Kakerlaken Roboter University of Berkeley
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/PolyPEDAL Lab UC Berkeley

वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने कॉक्रोच की छोटी—छोटी दरारों या छेदों के अंदर घुस जाने की क्षमता से प्रेरित होकर एक ऐसा छोटा सा सर्च एंड रेस्क्यू रोबोट बनाया है, जो प्रा​कृतिक आपदाओं या बम हमलों के बाद मलबे में दब गए लोगों की तलाश कर सकेगा.

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में बर्कले एकीकृत जीवविज्ञान की प्रोफेसर रॉबर्ट फुल कहते हैं, ''कॉक्रोच प्रकृति के सबसे घिनौने जीव हैं, लेकिन हमें लगता है कि ये भी हमें डिजाइनिंग के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को समझा सकते हैं.''

खासतौर पर बनाए गए बाधा पथ का इस्तेमाल करते हुए, शोधकर्ताओं ने इस बात पर नजर रखी कि कैसे कॉक्रोच एक सैकेंड से भी कम समय में, अपनी देह को सिकोड़ कर अपनी ऊंचाई से एक चौथाई पतली दरार में भी घुस जाते हैं. दरार के भीतर घुसकर भी कॉक्रोच, पैरों को अपनी ओर दबाते हुए लगभग हर सेकेंड में अपने शरीर की लंबाई के 20 गुना तक भागते हैं.

शोध में हिस्सा लेने वाले हार्वर्ड विश्वविद्यालय के जीवविज्ञानी कौशिक जयाराम कहते हैं, ''अगर आप इसे एक मनुष्य के आकार के अनुपात में मापेंगे तो, यह तकरीबन 70 मील (113 किलोमीटर) प्रतिघंटे के बराबर की रफ्तार है. मतलब सबसे तेज भागने वाले धावक की रफ्तार से दोगुना से भी ज्यादा.''

शोधकर्ताओं का कहना है कि कॉक्रोच सामान्यतया भागते हुए लगभग आधे इंच (13 मिमी) लंबे होते हैं. लेकिन वे दरारों में घुसते हुए अपने शरीर को एक इंच के 10वें हिस्से तक यानि 2.5 ​मिमी तक सिकोड़ लेते हैं.

विशेषज्ञ जटिल हालातों में भी कुछ तिकड़में कर सकने वाले रोबोटों को बनाने के लिए कई किस्म के जानवरों की हरकतों का अध्ययन करते रहे हैं. जैसे कि सरपेंटाइन रोबोट, रैटलस्नेक नाम के सांप से प्रेरित है.

प्रोफेसर रॉबर्ट फुल अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "प्रकृति के पास डिजाइनों के आईडिया का एक बड़ा भंडार है. यह विविधता भरा भंडार नई नई खोजों को संभव बनाता है. आपको कभी नहीं मालूम होता कि बुनियादी शोध कहां से शुरू हो जाता है. सबसे महत्वपूर्ण खोजें अक्सर सबसे अप्रत्याशित जीवों से ही शुरू हुई हैं और इनमें से कुछ जीव बहुत बेहुदे भी होते हैं.''

पैरिप्लेनेटा अमेरिकाना नाम की एक अमरीकी कॉक्रोच प्रजाति भी इस अवलोकन के दायरे में शामिल है. इस कॉक्रोच से वैज्ञानिक एक कई पैरों और लचीले शरीर वाले रोबोट के लिए प्रेरित हुए हैं. इसका नाम रखा गया है क्रैम यानि कंप्रैसिबल रोबोट विद आर्टिकुलेटेड मैकेनिज्म. भविष्य में इसका इस्तेमाल ढह गई इमारतों में से जीवित लोगों को ढूंढने में किया जाएगा.

कौशिक जयाराम बताते हैं कि सामान्य स्थिति में यह रोबोट सात इंच लंबा और तीन इंच ऊंचा है और इसका वजन 46 ग्राम है. यह अपने पैरों को संकरी जगहों में एक कॉक्रोच की तरह मोड़ सकता है.

यह शोध जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ दि नेश्नल एकेडमी ऑफ साइंस में ​प्रकाशित हुआ है.

आरजे/आईबी (रायटर्स)