1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केसीए पर मैच रद्द करने का आरोप

१८ अक्टूबर २०१०

बीसीसीआई के पूर्व सचिव एसके नायर ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर रविवार का भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच रद्द करने का आरोप लगाया है. बारिश के कारण ये मैच रद्द कर दिया गया.

https://p.dw.com/p/PgNp
नहीं आएंगे केरलतस्वीर: AP

एसके नायर का आरोप है कि केरल क्रिकेट एसोसिएशन को मौसम का पहले से अंदाजा लगाकर उससे निबटने के बेहतर इंतजाम करने चाहिए थे. दोनों देशों के बीच ये सीरीज का पहला मैच था जो लगातार हो रही बारिश की भेंट चढ़ गया.

नायर का कहना है कि मैच इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि कोच्ची के जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम में से पानी को बाहर निकालने का बढ़िया इंतजाम नहीं था. नायर के मुताबिक, "केसीए चाहता तो इस मुसीबत के बारे में पहले से विचार कर बेहतर इंतजाम किया जा सकता था." नायर ने केसीए पर मैच की तैयारियों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि कोच्ची में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा हो. पहले जब भी मैच हुए तो आयोजकों ने मैच के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं से निबटने के पूरे इंतजाम किए और इस वजह से कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. इस बार भी अच्छी तैयारी कर के इस समस्या का हल निकाला जा सकता था."

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच का यह मैच रद्द होने से लोग काफी दुखी थे. भारत अपने सात शीर्ष खिलाड़ियों के बगैर ही ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरने वाला था. उधर आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग के आराम पर चले जाने के कारण टीम की कमान माइकल क्लार्क के हाथों में है. दोनों देशों के बीच अब अगला मैच विशाखापत्तनम में 20 अक्टूबर को होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एम जी