dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
इलाज का तरीका चाहे जो भी हो, उससे कैंसर भले ही ठीक हो जाए, फिर भी मरीजों में कई साइड इफेक्ट दिखते हैं. लेकिन अगर इलाज के दौरान रोगी कसरत भी करें तो साइड इफेक्ट्स कम होते हैं. व्यायाम बीमारी से जल्द उबारने में भी मदद करता है.