1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसिंग सीन में उलझे सुशांत सिंह

३१ अक्टूबर २०१४

'खोसला का घोसला' और 'ओय लकी लकी ओय' जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक दिबाकर बनर्जी को अपनी अगली फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह के साथ कुछ खास चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

https://p.dw.com/p/1DfFD
तस्वीर: Indranil Mukherjee/AFP/Getty Images

दिबाकर यशराज बैनर के साथ मिलकर व्योमकेश बख्शी पर आधारित फिल्म बना रहे है जिसमें हीरो सुशांत सिंह राजपूत हैं. दिबाकर को उन पर किसिंग सीन फिल्माने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिल्म में सुशांक बख्शी का किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं.

सुशांत को एक सीन में स्वास्तिका के साथ लिप लॉक करना था. दिबाकर किसिंग सीन में जिस तरह के एक्सप्रेशन सुशांत के चेहरे पर चाह रहे थे वो आठ शॉट्स के बाद भी नजर नहीं आए. दिबाकर का कहना है कि यह सीन किसिंग सीन से कहीं ज्यादा है, "इसमें धोखा, साजिश और हत्या है, इसलिए मुझे सुशांत के चेहरे पर हैरानी वाले भाव चाहिए थे. रिहर्सल के बाद हमने शॉट फिल्माना शुरू किया लेकिन आठ टेक के बाद भी जब शॉट ओके नहीं हुआ तो मैं चिंता में पड़ गया."

दिबाकर ने कहा, "मैंने स्वास्तिका को साइड में ले जाकर कहा कि जैसे ही शॉट शुरू हो तुम सुशांत के बोलने के पहले ही उसे किस करना शुरू कर देना और हम इस बारे में उसे कुछ भी नहीं बताएंगे. स्वास्तिका ने वैसा ही किया, इससे सुशांत आश्चर्यचकित रह गए और सुशांत के चेहरे पर हमें वैसे ही एक्सप्रेशन मिल गए जैसे चाहिए थे."

उल्लेखनीय है कि व्योमकेश बख्शी उपन्यासकार शरदइंदु बंधोपाध्याय द्वारा रचित एक काल्पनिक किरदार है. दूरर्दशन पर प्रसारित धारावाहिक व्योमकेश बख्शी दर्शकों को बेहद पसंद आया था. बासु चटर्जी निर्देशित इस धारावाहिक में व्योमकेश बख्शी का किरदार रजत कपूर ने निभाया था.

एसएफ/आईबी (वार्ता)