1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फ़िल्म के लिए चिंतित हैं करणतस्वीर: UNI

करण जौहर ने मांगी पुलिस सुरक्षा

९ फ़रवरी २०१०

शिवसेना-शाह रुख़ विवाद के चलते, करण जौहर ने अपनी फ़िल्म माई नेम इज़ ख़ान के रिलीज़ से पहले सुरक्षा मुद्दे पर मुंबई पुलिस कमिश्लनर से मुलाक़ात की. कमिश्नर समेत महाराष्ट्र के मुख़्यमंत्री ने पूरा सहयोग देना का वादा किया.

https://p.dw.com/p/Lx43
Indien, Schauspieler und Mitwirkende des Filmes
शिव सेना कर सकती है विरोधतस्वीर: UNI

जल्द रिलीज़ होने वाली फ़िल्म माई नेम इज़ ख़ान के ख़िलाफ़ शिवसेना का रवैया देखते हुए निर्माता करण जौहर मंगलवार को मंबई के पुलिस कमिश्नर डी सिवानंदन से मिले. सिवानंदन ने करण को आश्वासन दिया है कि उनकी फ़िल्म दिखा रहे सभी सिनेमाघरों और दर्शकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी मुंबई पुलिस की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी शनिवार को रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म के निर्विघ्न चलने का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि फ़िल्म के कलाकारों, निर्देशक और डिस्ट्रीब्यूटरों सभी के हितों की रक्षा करने का पुलिस और सरकार पूरा प्रयास करेगी.

ग़ौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शाह रुख़ ख़ान के आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खिलाए जाने की अपील का कड़ा विरोध किया था. इसके बाद शिवसेना ने ख़ान से माफ़ी की मांग की, जिसके बिना उन्होंने माई नेम इज़ ख़ान के महाराष्ट्रा में रिलीज़ होने पर रोक लगाने का दावा भी किया था. वैसे पिछले कुछ दिनों में शिवसेना का रुख़ थोड़ा नरम ज़रूर पड़ा है. करण जौहर को अपनी इस फ़िल्म से बहुत उम्मीदें हैं और वो हर संभव तरीके से इसे एक और शाहरुख़-काजोल ब्लॉकबस्टर बनाने की कोशिश में लगे हैं.

लंबे समय से उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ चल रहे शिवसेना के अभियान के बाद यह घटना एक नई कड़ी के समान है. भारत के प्रतिष्ठित अख़बार इकनॉमिक टाइम्स की मानें तो इस तरह के विवाद से दुनियाभर में पूंजीनिवेश के लिए सुरक्षित मानी जा रही मुंबई की छवि ख़राब होती जा रही है. यदि स्थिति ऐसी ही रही तो यह भी हो सकता है कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय कंपनियां यहां निवेश करने से हिचकिचाने लगें.

रिपोर्ट: एजेंसियां तनुश्री सचदेव

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्या

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

भारतीय कश्मीर

भारतीय कश्मीर को पहली बार मिला विदेशी निवेश

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें

होम पेज पर जाएं