हाल ही में ताइवान के डेवलपरों ने बाजार में एक ऐसा ऐप उतारा है जो आपके रोते बच्चे की आवाज रिकॉर्ड कर बता सकता है कि बच्चा भूख से रो रहा है या किसी तकलीफ से. या फिर उसके रोने की कोई और वजह है. अब चर्चा में है पालतू जानवरों का कुछ ऐसा ही ऐप.
कभी सोचा है कि आपके साथ टहलने निकले आपके कुत्ते का टहलने का मन है भी या नहीं. या फिर उसके मन कुछ और तो नहीं चल रहा? जापान की कंपनी एनिकॉल ने एक ऐसा यंत्र बनाया है जो आपको यह सारी जानकारी दे सकता है. जब यह यंत्र आपके कुत्ते या बिल्ली की गर्दन के संपर्क में होता है तो यह उनके 40 तरह के भावों को पढ़ सकता है और बता सकता है कि उनका मूड कैसा है.
मालिक इसकी मदद से जान सकता है कि उनका पालतू खुश है, चिड़चिड़ा हो रहा है, गुस्से में है या फिर तनावमुक्त महसूस कर रहा है. इसके लिए वे अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं जिसका संबंध जानवर की गर्दन से लगे यंत्र से होता है.
-
एक रिश्ता अनजाना
सबसे अच्छा दोस्त
खेल का साथी, भावनाएं समझने वाला, दृष्टिहीन की लाठी.. कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा साथी है. प्रयोग दिखाते हैं कि कुत्ते इंसान का व्यवहार, बीमारी से लेकर भावनाएं भी समझ सकते हैं.
-
एक रिश्ता अनजाना
सबसे पसंदीदा
जर्मनी में करीब 80 लाख बिल्लियां घरों में रहती हैं और ये सबसे पसंदीदा पालतू पशु है. वे नर्म, देख रेख में आसान और शांत होती हैं. कहा जाता है कि बिल्लियां अपने मालिकों का तनाव और समस्याएं कम करने में मदद करती हैं.
-
एक रिश्ता अनजाना
तेज सीखने वाले
नर्म नर्म प्यारे प्यारे खरगोश वैसे तो शर्मीले होते हैं और इंसान से ज्यादा नजदीकी नहीं रखते. लेकिन अपने मालिक को वो आवाज और गंध से पहचान सकते हैं. और कभी कभी मालिक को बुद्धू भी बना देते हैं.
-
एक रिश्ता अनजाना
ये भी पसंद
ये कम ही हिलते हैं और इंसान के नजदीक भी नहीं. लेकिन कई लोग फिर भी इनके दीवाने हैं. चाहे कछुए हों या सांप, ये जर्मनी में काफी पसंद किए जाते हैं.
-
एक रिश्ता अनजाना
सवारी के लिए
पहले घोड़े सामान लाने ले जाने या लोगों को यहां वहां पहुंचाने का काम करते थे. लेकिन आजकल वो भी पालतू पशु की तरह घर में रहते हैं. बशर्ते घर बड़ा हो.
-
एक रिश्ता अनजाना
प्यारी गैया
इंसान और गाय के बीच का रिश्ता पुराना है. दूध से चमड़े तक सब इनसे मिलता है. भारत में जहां गाय को पवित्रता का दर्जा मिला हुआ है वहीं पश्चिमी देशों में ये व्यावसायिक उपयोग वाला प्राणी है.
-
एक रिश्ता अनजाना
लकी सुअर
एक ओर तो इनके नाम पर गाली दी जाती है वहीं इन्हें भाग्यदायक भी माना जाता है. नौ हजार साल से इंसान इन्हें पाल रहा है.
-
एक रिश्ता अनजाना
मुर्गी से चिकन तक
मुर्गी भी इंसान के सदियों से काम आ रही है. दक्षिण पूर्वी एशिया में लोगों ने पता लगाया कि मुर्गी और उसके अंडे कितने टेस्टी होते हैं. आज मुर्गी की 150 प्रजातियां दुनिया में हैं.
-
एक रिश्ता अनजाना
इंसान और जानवर के बीच
भेड़ से हमें ऊन मिलती है और कुछ भेड़ें खाई भी जाती हैं. हालांकि भेड़ें काफी अड़ियल होती हैं, लेकिन इंसान भी कम अड़ियल नहीं होता.. तो दोनों का रिश्ता बढ़िया चला आ रहा है.
रिपोर्ट: एलिजाबेथ यॉर्क/एएम
कंपनी की डेवलपमेंट यूनिट के मैनेजर तकूया फूमा कहते हैं, "जापान में बच्चों से ज्यादा पालतू जानवर हैं. हम पालतू जानवरों के उद्योग में बड़ा बाजार देखते हैं. लोग अपने पालतू जानवरों पर पैसे खर्च करते हैं." जापान पेट फूड असोसिएशन के मुताबिक 2014 में जापान में पालतू कुत्ते बिल्लियों की संख्या दो करोड़ थी. जो कि देश में 15 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या, 1.6 करोड़ से ज्यादा है.
फूमा मानते हैं कि एनिकॉल का यंत्र बाकी कंपनियों से अलग है क्योंकि यह कुत्ते और बिल्लियों दोनों पर काम करता है. फिलहाल यह यंत्र तभी काम करता है जब स्मार्टफोन मालिक पालतू जानवर के पास हो और उसके गर्दन पर यंत्र लगा हो. लेकिन फूमा के मुताबिक कंपनी की योजना है कि भविष्य में ये संदेश दूर बैठे मालिक को भी सिग्नल की मदद से भेजे जा सकें.
एसएफ (एएफपी)
-
ये तेरी मेरी यारी..
बा-बा और बत्तख
जानवरों के बीच अकसर अजीबोगरीब दोस्ती देखने को मिलती हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह ज्यादातर ऐसी जगह दिखती हैं जहां जानवर बाड़े में बंद रहते हैं. बार्सीलोना चिड़ियाघर में बेबी जिराफ "बा-बा" एक बत्तख के साथ खेलने में मगन है.
-
ये तेरी मेरी यारी..
सवारी लाजवाब
"तान" नाम का यह कुत्ता तीन महीने के बंदर की रक्षा करता है. बंदर को भी इस कुत्ते में अपनी मां दिखती है. इसके फर में चिपककर उसे बहुत अच्छा लगता है. तान थाइलैंड के तुआंग लुआंग मंदिर के आस पास बंदर को घुमाता है.
-
ये तेरी मेरी यारी..
शिकारी नहीं दोस्त
सीराचा नाम के इस फार्म में पर बाघ सुअर, कुत्तों और बंदरों के साथ बड़े होते हैं. तीन साल साईमाई बाघ पिंजड़े में तीन महीने के सुअर के साथ रहता है और उसके साथ सट कर सोता है. आम तौर पर छोटे जानवरों का शिकार करते हैं लेकिन साईमाई अलग है.
-
ये तेरी मेरी यारी..
बिल्ली और “चूही”
इस मादा भालू का नाम है चूही. इसने 10 साल से भी ज्यादा मूशी नाम की बिल्ली के साथ बिताया और एक ही थाली से खाना खाया. बाद में बिल्ली ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद से भालू मायूस है.
-
ये तेरी मेरी यारी..
लोमड़ी और कुत्ता
कभी फैंटम के किस्सों में होता था कि फैंटम अपने कुत्ते को लोमड़ी बताता था. जर्मनी के नोयुरपीन शहर में कुत्ता और लोमड़ी एक साथ रहते हैं और लोमड़ी वे आदेश भी समझती है, जो कुत्तों के लिए होता है.
-
ये तेरी मेरी यारी..
एक परिवार ऐसा भी
चीनी प्रांत शादोंग की यह कुतिया गर्व से कह सकती है कि उसने बाघ के बच्चों को दूध पिलाया है. जन्म के बाद बाघिन ने अपने चार बच्चों को अलग कर दिया. दो की मौत हो गई और बाकी के दो आराम से रहते हैं.
-
ये तेरी मेरी यारी..
खेल के साथी
सर्बिया के गांव बांचारेवो में सुअर और बिल्ली अकसर मिलकर खेलते हैं. मालिक का कहना है कि इसकी वजह यह है कि दोनों शुरू से ही एक दूसरे को जानते हैं और उनके लिए यह आम बात है.
-
ये तेरी मेरी यारी..
आरामदेह बिस्तर
चीन के गुइझू प्रांत के एक फार्म में कई जानवर एक साथ रहते हैं. उनकी दोस्ती भी हैरत भरी होती है. जैसे कि यह मुर्गी सोने के लिए कुत्ते के पीठ को बिस्तर बना लेती है.
रिपोर्ट: अनवर जमाल अशरफ