1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

एचआईवी फैलाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

३ मई २०१९

पाकिस्तान में एक ऐसे डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई है जिसकी खराब सिरिंज ने करीब 90 लोगों को एचआईवी से संक्रमित कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित लोगों में 65 बच्चे भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/3Hr7y
Symbolbild Drogen Spritze Junkie
तस्वीर: picture alliance/JOKER

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर लरकाना में प्रशासन ने एचआईवी फैलाने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस अधिकारी कामरान नवाज ने बताया, "स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिकायतें मिलने के बाद डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मुताबिक डॉक्टर भी एचआईवी पीड़ित है." हाल में शहर के 18 बच्चों में एचआईवी वाइरस के टेस्ट पॉजिटिव दिखे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए और उन्होंने जांच शुरू की. जांच में एचआईवी के कई और मामले सामने आए. एचआईवी मतलब ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस, यह एक ऐसा वायरस है जिससे एड्स जैसी घातक बीमारी होती है. वैज्ञानिक पिछले कई दशकों से इसका इलाज खोज रहे हैं.

लरकाना के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अब्दुल रहमान ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "करीब 90 लोग एचआईवी पॉजीटिव हैं जिसमें 65 के लगभग बच्चे हैं." उन्होंने बताया कि जांच में शक डॉक्टर पर गया, जो मरीजों पर दूषित सिरिंज का इस्तेमाल करता था. सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. मामले की जांच में संक्रमित बच्चों के माता-पिता के खून की भी जांच की गई, जिसके परिणाम नकारात्मक थे. इसके बाद पूरी जांच प्रक्रिया शुरू की गई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में हर साल एचआईवी संक्रमण के तकरीबन 20 हजार नए मामले सामने आते हैं. आंकड़े बताते हैं कि यह संक्रमण ड्रग्स इस्तेमाल करने वाले, सेक्स वर्कर और खाड़ी देशों से लौटे लोगों में अधिक नजर आता है.

एए/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें