dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
एक ट्रांसजेंडर, एक शरणार्थी, एक सुडौल मॉडल - जर्मनी की सबसे लोकप्रिय सौंदर्य प्रतियोगिता का स्वरूप बदलता जा रहा है. प्रतियोगिता के आयोजक शायद यह संदेश देना चाह रहे हैं कि असली सुंदरता ऊपरी नहीं बल्कि अंदरूनी होती है.