उदिता से पॉकेट मनी लेते हैं मोहित
२ जुलाई २०१४इसके बाद मोहित सूरी ने 'वो लम्हे', 'राज द मिस्ट्री', 'मर्डर 2' और 'आशिकी 2' जैसी कामयाब फिल्मों का निर्देशन किया. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक विलेन' 27 जून को रिलीज हुई है. फिल्म ने प्रदर्शन के पहले दिन लगभग 17 करोड़ रूपये की कमाई की है. मोहित ने कहा, "मेरी सफलता में उदिता का महत्वपूर्ण योगदान है. हमारे बीच जो रिश्ता है उसमें उदिता की भूमिका महत्वपूर्ण है."
मोहित सूरी ने कहा, "मैंने कई खराब फिल्में भी बनाई है. मेरी कई फिल्में सफल रही है. उनमें से कुछ ऐसी भी है जिसे मैं पसंद नहीं करता. मैं राज 2 को पसंद नहीं करता. मेरी फिल्म आवारापन सफल नहीं रही थी, लेकिन यह एक अच्छी फिल्म थी." अपनी पत्नी उदिता के बारे में उन्होंने कहा, "उदिता ने मुझसे कहा कि जिस तरह मैं काम कर रहा हूं उसे नहीं बदलना चाहिए. उदिता ने मुझसे कभी नहीं कहा कि फिल्मों के लिए इतने पैसे लेने चाहिए. वह मेरे पैसों को हैंडल करती है और मुझे पॉकेट मनी देती है."
इस समय उदिता गोस्वामी भले ही मोहित सूरी का फाइनैंस मैनेज कर रही हों, मोहित का कहना है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी उदिता गोस्वामी रॉकस्टार बनना चाहती थी, "उदिता की संगीत में रूचि है और वह रॉकस्टार बनना चाहती थीं लेकिन अभिनेत्री बन गई. अभिनेत्री बनने में उनका संगीत का सपना पीछे रह गया."
उदिता गोस्वामी ने पूजा भट्ट की फिल्म 'पाप' से अपने करियर की शुरूआत की. यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. 2005 में प्रदर्शित फिल्म 'जहर' में मोहित सूरी ने उदिता को निर्देशित किया था. बतौर निर्देशक मोहित सूरी की यह पहली फिल्म थी. 2013 में मोहित सूरी ने उदिता के साथ शादी कर ली. मोहित सूरी ने कहा कि उदिता डीजे के रूप में प्रस्तुति देने की दिशा में काम कर रही हैं. वे फिलहाल अपना संगीत प्रोडक्शन कोर्स कर रही हैं.
एमजे/आईबी (वार्ता)