1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
Udita Goswami
तस्वीर: Michael Buckner/Getty Images for Vanity Fair

उदिता से पॉकेट मनी लेते हैं मोहित

२ जुलाई २०१४

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक मोहित सूरी का कहना है कि उनकी सफलता में उनकी पत्नी अभिनेत्री उदिता गोस्वामी का महत्वपूर्ण योगदान है. मोहित सूरी ने 2005 में फिल्म 'जहर' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरूआत की थी.

https://p.dw.com/p/1CU22

इसके बाद मोहित सूरी ने 'वो लम्हे', 'राज द मिस्ट्री', 'मर्डर 2' और 'आशिकी 2' जैसी कामयाब फिल्मों का निर्देशन किया. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक विलेन' 27 जून को रिलीज हुई है. फिल्म ने प्रदर्शन के पहले दिन लगभग 17 करोड़ रूपये की कमाई की है. मोहित ने कहा, "मेरी सफलता में उदिता का महत्वपूर्ण योगदान है. हमारे बीच जो रिश्ता है उसमें उदिता की भूमिका महत्वपूर्ण है."

मोहित सूरी ने कहा, "मैंने कई खराब फिल्में भी बनाई है. मेरी कई फिल्में सफल रही है. उनमें से कुछ ऐसी भी है जिसे मैं पसंद नहीं करता. मैं राज 2 को पसंद नहीं करता. मेरी फिल्म आवारापन सफल नहीं रही थी, लेकिन यह एक अच्छी फिल्म थी." अपनी पत्नी उदिता के बारे में उन्होंने कहा, "उदिता ने मुझसे कहा कि जिस तरह मैं काम कर रहा हूं उसे नहीं बदलना चाहिए. उदिता ने मुझसे कभी नहीं कहा कि फिल्मों के लिए इतने पैसे लेने चाहिए. वह मेरे पैसों को हैंडल करती है और मुझे पॉकेट मनी देती है."

इस समय उदिता गोस्वामी भले ही मोहित सूरी का फाइनैंस मैनेज कर रही हों, मोहित का कहना है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी उदिता गोस्वामी रॉकस्टार बनना चाहती थी, "उदिता की संगीत में रूचि है और वह रॉकस्टार बनना चाहती थीं लेकिन अभिनेत्री बन गई. अभिनेत्री बनने में उनका संगीत का सपना पीछे रह गया."

उदिता गोस्वामी ने पूजा भट्ट की फिल्म 'पाप' से अपने करियर की शुरूआत की. यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. 2005 में प्रदर्शित फिल्म 'जहर' में मोहित सूरी ने उदिता को निर्देशित किया था. बतौर निर्देशक मोहित सूरी की यह पहली फिल्म थी. 2013 में मोहित सूरी ने उदिता के साथ शादी कर ली. मोहित सूरी ने कहा कि उदिता डीजे के रूप में प्रस्तुति देने की दिशा में काम कर रही हैं. वे फिलहाल अपना संगीत प्रोडक्शन कोर्स कर रही हैं.

एमजे/आईबी (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

खुश रहने के लिए क्या चाहिए

ये काम करने वाले होते हैं सबसे नाखुशः रिपोर्ट

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें

होम पेज पर जाएं