उत्तराखंड में बीटी बैंगन पर बैन
भारत में बीटी बैंगन की खेती हो या नहीं, इस पर शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश फ़ैसला कर सकते हैं. लेकिन उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बीटी बैंगन की खेती पर प्रतिबंध लगाने का एलान कर दिया है.
देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ''उत्तराखंड की प्राकृतिक संवेदनशीलता और विविधता को बचाना ज़रूरी है. इसलिए हमें बीटी बैंगन जैसी खेती पर कड़ी नज़र रखनी होगी. हमने राज्य में बीटी बैंगन की खेती पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है.''
उधर बेंगलुरू में शनिवार को भारत में बीटी बैंगन के भविष्य पर फ़ैसला किया जा सकता है. इस मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश विशेषज्ञों से बातचीत कर रहे हैं. आज बातचीत का आख़िरी दिन है. रमेश पहले ही कह चुके हैं कि बीटी बैंगन पर फ़ैसला दस फ़रवरी तक हो जाएगा.
भारत में बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटक जैसे राज्य बीटी बैंगन की खेती का विरोध कर रहे हैं. इन राज्यों का कहना है कि इससे भारतीय कृषि का चेहरा बिगड़ेगा और सीधी मार खाने की सप्लाई, किसान और पर्यावरण पर पड़ेगी.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़