dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
पृथ्वी पर हर साल तीस करोड़ टन प्लास्टिक का कूड़ा पैदा होता है. और ये सब जगह जगह है, शहरों में भी और गावों में भी. ये हमारी धरती को भी दूषित कर रहा है और समुद्रों को भी, प्लास्टिक पर अपनी निर्भरता को खत्म करने के लिए हम क्या कर सकते हैं, आज के एपिसोड में इसी मुद्दे पर होगी चर्चा.