dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
बगदाद में 1917 की उस्मानियाई दौर की जनगणना के मुताबिक 40 फीसदी यहूदी रहते थे. 1948 में इस्राएल के अस्तित्व में आने के बाद क्षेत्रीय तनाव चरम पर पहुंच गया. गैरयहूदीवाद के खिलाफ अभियान रुक गए और इराक के ज्यादातर यहूदियों को वहां से भागना पड़ा.