1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 7 अक्टूबर

६ अक्टूबर २०१४

2003 में आज ही के दिन हॉलीवुड के एक्शन अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर पहली बार अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के गवर्नर चुने गए थे.

https://p.dw.com/p/1DQHg
तस्वीर: Hulton Archive/Getty Images

अमेरिका के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत कैलिफोर्निया के गवर्नर पद की दौड़ में सबसे गैरअनुभवी उम्मीदवार होने के बावजूद श्वार्जनेगर 11 हफ्तों तक चले चुनाव प्रचार अभियानों के दौरान ही मतदाताओं की पसंद की लिस्ट में टॉप पर आ गए.

उनके पहले वहां के गवर्नर रहे ग्रे डेविस को जनता ने पद से हटवा दिया था. अमेरिका के इतिहास में 1921 से लेकर पहली बार ऐसा हुआ था. नया गवर्नर बनने के लिए श्वार्जनेगर को मिलाकर कुल 135 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें कई अनुभवी नेता, कुछ दूसरे अभिनेता और वयस्क फिल्मों के एक स्टार भी शामिल थे.

30 जुलाई, 1947 को ऑस्ट्रिया में जन्मे अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने किशोरावस्था से ही बॉडी बिल्डिंग शुरू कर दी थी. 20 साल की उम्र में वह मिस्टर यूनिवर्स बने और इसी खिताब के बाद 1968 में अमेरिका चले गए. इसके बाद रिकार्ड सात बार मिस्टर ओलंपिया का खिताब जीतकर श्वार्जनेगर ने बॉडी बिल्डिंग का दुनिया में अपना खास मुकाम बना लिया. इसके बाद उन्होंने 'स्टे हंग्री' नामकी फिल्म में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए गोल्डेन ग्लोब एवार्ड जीता. अभिनय के साथ साथ उन्होंने विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री भी पास की.

1983 में अमेरिका की नागरिकता लेने के बाद उनके करियर की सबसे सफल फिल्म 'द टर्मिनेटर' आई. फिल्मों के अलावा श्वार्जनेगर का निजी जीवन भी काफी सुर्खियों में रहा. 1986 में उन्होंने टीवी पत्रकार और भूतपूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की भांजी मारिया श्रीवर से शादी रचाई.

अपने फिल्म करियर को ठहरता देख श्वार्जनेगर ने राजनीतिक पारी की शुरुआत की. रिपब्लिकन पार्टी के कट्टर समर्थक श्वार्जनेगर ने एक मशहूर टीवी शो पर चुनाव में खड़े होने की घोषणा की. कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़ी रहीं मारिया खुद डेमोक्रेट समर्थक होने के बावजूद अपने रिपब्लिकन पति के लिए 2003 और 2006 में चुनाव प्रचार में शामिल हुईं.

Bildergalerie Arnold Schwarzenegger Bush
तस्वीर: AP

एक ओर अपने भाषणों में फिल्मों के डायलॉग बोलकर उन्होंने खूब तालियां बटोरीं तो दूसरी ओर स्टीरॉयड के इस्तेमाल और यौन दुराचारों के आरोपों को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई. कुल मिलाकर उनके सेलेब्रिटी स्टेटस के कारण 2003 के चुनाव में श्वार्जनेगर अपने निकटतम डेमोक्रेट प्रतिद्वंदी को 10 लाख से ज्यादा वोटों से हराने में कामयाब रहे.

आरआर/आईबी