1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 13 जुलाई

समरा फातिमा१२ जुलाई २०१३

कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस जाने वाले माउंट हिल्स के पास लिखे हॉलीवुड के निशान के साथ फोटो न खिंचवाएं, आमतौर पर ऐसा कभी नहीं होता. जानते हैं कब और कहां से आया यह बैनर नुमा निशान?

https://p.dw.com/p/1970B
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पैंतालीस फीट ऊंचे और साढ़े तीन सौ फीट लंबी इस आकृति में सफेद रंग के अक्षरों में 'HOLLYWOOD' लिखा है. इसे 1923 में आज ही के दिन इलाके की जमीन की कीमतों को बढ़ाने के लिए प्रचार के मकसद से बनाया गया था. शुरुआती आकृति का आकार भी सिर्फ 50 फीट ऊंचा और 30 फीट चौड़ा था जिसे बाद में विशालकाय बनाया गया. बाद के वर्षों में जब एलए में अमेरिकी सिनेमा का प्रसार होने लगा तो इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती गई. शुरुआत में यहां HOLLYWOODland  लिखा था, जमीन जायदाद से ज्यादा सिनेमा की पहचान बन जाने के बाद 1949 में इसमें बदलाव  किए गए और इसमें से 'land' शब्द अलग कर दिया गया.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें