बीएसएफ ने तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें तेज बहादुर ने सुरक्षाकर्मियों को मिलने वाले खाने पर सवाल उठाया था.
जनवरी में तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो में यादव ने पानी जैसी दाल और जली हुई रोटी दिखाते हुए कहा था कि जवानों को किस कदर खराब खाना मिलता है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि सरकार की तरफ से सुरक्षाकर्मियों को मिलने वाला राशन वरिष्ठ अधिकारी बाजार में बेच देते हैं.
इसी वीडियो में यादव ने यह भी कहा था कि उनके खिलाफ इस वीडियो को अपलोड करने के लिए कार्रवाई हो सकती है. यादव के वीडियो के बाद बीएसएफ ने जवानों को खराब क्वॉलिटी वाला खाना दिए जाने के आरोपों को गलत बताया था. बीएसएफ का कहना था कि हर संभव प्रयास हो रहा है कि जवानों को अच्छा खाना मुहैया कराया जाए.
उधर सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है.