dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
आदम और हव्वा से लेकर स्टीव जॉब्स तक एप्पल यानि सेब की कई कहानियां हैं. कहीं ये वर्जित फल है, तो कहीं शाही प्रतीक चिन्ह. कहीं रिकॉर्ड लेबल, तो तकनीक की दुनिया का सबसे मशहूर लोगो. देखें सेब से जुड़ी कुछ कहानियां.