1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत से सहमा बार्सिलोना

१८ अगस्त २०१७

स्पेन के बार्सिलोना शहर की एक व्यस्त फुटपाथ पर गुरुवार शाम अचानक एक वैन चढ़ गई और 13 लोगों की जान चली गई. 100 से ज्यादा लोग इस घटना में घायल हुए जिसे पुलिस आतंकवादी हमला बता रही है.

https://p.dw.com/p/2iRP1
Spanien Barcelona Lieferwagen fährt in Menschenmenge
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/O. Duran

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन वैन का ड्राइवर भागने में कामयाब रहा. घायलों में 15 का हालत गंभीर है. इसी बीच स्पेन के कातलोनिया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस की कार्रवाई में पांच लोगों मारे गये. इन लोगों के इस हमले में शामिल होने का संदेह पुलिस जता रही है. पुलिस की कार्रवाई में छह लोग घायल भी हुए हैं. गुरुवार शाम हुआ हमला बार्सिलोना के लास रामब्लास इलाके में हुआ जिसके बाद इस ऐतिहासिक सड़क पर लोगों के खून से लथपथ शव बिखरे हुए थे और कई घायलों की कराहें गूंज रही थीं. लोग मदद के लिए चीख पुकार रहे थे और कईयों की गोद में छोटे छोटे बच्चे भी थे. कातलोनिया के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जोसेप लुइस त्रापेरो ने कहा, "यह निश्चित रूप से एक आतंकवादी हमला था जिसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की हत्या करना था."

इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. इस्लामिक स्टेट की प्रचार तंत्र अमाक न्यूज एजेंसी ने कहा है कि हमला "इस्लामिक स्टेट के सैनिकों ने" किया और उसे सीरिया और इराक में इस गुट को बाहर निकालने में जुटे देशों को निशाना बनाने की आईएस की मांग पर अंजाम दिया गया.

शुक्रवार सुबर कातलोनिया की पुलिस ने कहा कि हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में उन्होंने पांच संदिग्धों को गोली मार दी है. ये संदिग्ध सागर किनारे स्थित काम्ब्रिल्स शहर में थे. पुलिस का कहना है कि इन संदिग्धों के पास से बम बेल्ट मिले हैं जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने बेकार कर दिया.

मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि एक कार पुलिस की गाड़ी और वहां मौजूद आम लोगों से जा टकराई जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों को गोली मार दी इनमें से एक के पास चाकू था. पुलिस ने तुरंत यह नहीं बताया कि हमला कैसे हुआ. एक पुलिस अधिकारी और पांच आम नागरिक इस घटना में घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Spanien | Vier Terroristen in Cambrils erschossen
तस्वीर: Reuters/Reuters TV

पुलिस काम्ब्रिल्स और बार्सिलोना की घटनाओं के साथ ही बुधवार की रात अल्कानार शहर में हुए धमाकों के तार जोड़ने की कोशिश कर रही है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी.

कातलोनिया के गृह मंत्री जोआकिन फोर्न ने स्थानीय रेडियो से शुक्रवार सुबह कहा कि काम्ब्रिल्स का हमला बार्सिलोना के "हमले की ही कड़ी है. इन दोनों में संबंध है." उन्होंने ये तो नहीं बताया कि दोनों में क्या संबंध है लेकिन इस बात की पुष्टि जरूर की कि वैन का ड्राइवर अब भी फरार है. क्षेत्रीय सरकार का कहना है कि मरने वालों और घायलों में 24 देशों के नागरिक हैं. अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में एक बेल्जियम का नागरिक है. आस्ट्रेलिया ने अपने 3 नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है जबकि ताइवान के एक और हांगकांग के एक नागरिक के जख्मी होने की पुष्टि वहां की सरकारों ने की है. जर्मनी अभी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या हताहतों में उसके भी नागरिक हैं. भारत की विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि अब तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है.

स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राखोय ने इन हत्याओं को वहशी आतंकी हमला कहा है और इसके साथ ही ये भी कहा कि स्पेन के लोग, "ना सिर्फ इस दुख में एकजुट हैं बल्कि खासतौर से उन लोगों को जो हमारे मूल्यों और हमसे हमारे जीने के तरीकों को छीनना चाहते हैं उन्हें हराने के लिए भी दृढ़संकल्प हैं."

Spanien Barcelona Lieferwagen fährt in Menschenmenge
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Lago

गुरुवार के हमले के बाद लास रामब्लास पूरी तरह से बंद रहा. अधिकारियों की चहलकदमी पूरे रात शहर के अलग अलग हिस्सों में सुनाई देती रही. पुलिस ने सार्वजनिक परिवहन, कैफे और दुकानों को बंद करा दिया. कई घंटे के बाद अधिकारियों ने दो लोगों के गिरफ्तार होने की खबर दी.

एनआर/एमजे (एपी)