dw.com बीटा पेज पर जाएं. कार्य प्रगति पर है. आपकी राय हमारी मदद कर सकती है.
आउशवित्स का मतलब नाजी शासन के उन तीन यातना शिविरों से है जिनमें कुख्यात आउशवित्स बिर्केनाऊ यातना शिविर भी शामिल था.
ये यातना शिविर पोलिश शहर ओसविचिम (जर्मन नाम आउशवित्स) के करीब बने थे और अब यहूदियों की बड़े पैमाने पर हत्या के कारण होलोकॉस्ट का प्रतीक हैं. इन यातना शिविरों में 11 लाख से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. रूसी सैनिकों ने इसे 27 जनवरी 1945 को आजाद कराया.