1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, छठी क्लास की लड़की हिरासत में

७ मई २०२१

अमेरिका में स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद छठी क्लास की एक लड़की को हिरासत में लिया गया है. इस साल अमेरिका में अब तक बंदूकों से हुई हिंसा में 14 हजार 940 लोग मारे जा चुके हैं.

https://p.dw.com/p/3t5VJ
तस्वीर: Getty Images/C. Somodevilla

पुलिस के मुताबिक छठी क्लास की एक लड़की ने पूर्वी आइडहो स्थित अपने स्कूल में गुरुवार को बस्ते से हैंडगन निकालकर गोलियां चला दीं. गोलियां दो छात्रों और एक स्कूल कर्मचारी को लगीं जिनका इस वक्त इलाज चल रहा है. हालांकि उनके घाव जानलेवा नहीं हैं. यह घटना राज्य के पूर्वी इलाके में एक दूर-दराज कस्बे रिग्बी में हुई. रिग्बी मिडल स्कूल के एक अध्यापक ने लड़की से बंदूक छीनी और पुलिस के आने तक उसे पकड़ कर रखा गया. जेफरसन काउंटी के शेरिफ स्टीव एंडरसन ने यह जानकारी दी लेकिन लड़की की उम्र या नाम उजागर नहीं किए.

शेरिफ एंडरसन ने बताया, "उसने स्कूल के अंदर और बाहर कई गोलियां चलाईं. अभी हमें इस बारे में ज्यादा नहीं पता है कि उसने ऐसा क्यों किया. इसकी जांच की जा रही है."

सुबह सुबह हुई वारदात

शेरिफ एंडरसन के मुताबिक घटना सुबह करीब नौ बजे हुई. घटना की जांच में कई एजेंसियां शामिल की गई हैं. काउंटी के सरकारी वकील मार्क टेलर का कहना है कि जांच के नतीजों के आधार पर लड़की पर हत्या की कोशिश के तीन मामलों में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.

घटना के बाद छात्रों को उनके माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया. जेफरसन के स्कूल डिस्ट्रिक्ट सुपरिंटेंडेंट चैड मार्टिन ने कहा कि शुक्रवार को भी कक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "किसी भी स्कूल के लिए इससे बुरा सपना कोई नहीं हो सकता. हम इसके लिए तैयारी तो करते हैं लेकिन सच में इसके लिए तैयार कभी नहीं होते."

राज्य के ग्रामीण मेडिकल सेंटर के निदेशक माइकल लीमन ने कहा कि किसी भी घायल की जान को खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, "ये (घाव) कहीं ज्यादा बुरे हो सकते थे. हम सच में किस्मत वाले हैं."

घायलों में से एक स्कूल के कर्मचारी को शुरुआती मरहम-पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई है लेकिन दोनों घायल छात्रों को निगरानी के लिए रातभर के लिए अस्पताल में रखा गया है.

आइडहो के गवर्नर ब्रैड लिटल ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि वह हालात पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, "कानूनपालक एजेंसियों और स्कूल के अधिकारियों का घटना के बाद प्रतिक्रिया की उनकी कोशिशों के लिए शुक्रिया है. हम हालात की जानकारी ले रहा हूं."

बंदूकें ले चुकी हैं हजारों जानें

अमेरिका में हथियार खरीदना और रखना कमोबेश आसान है और देश में इस तरह की हिंसा की सैकड़ों घटनाएं हर साल होती हैं. गन वॉयलेंस आर्काइव नामक संस्था के मुताबिक इस साल अमेरिका में अब तक बंदूकों से हुई हिंसा में 14 हजार 940 लोग मारे जा चुके हैं. इनमें से 8,382 लोगों ने आत्महत्या की थी. बड़े पैमाने पर गोलीबारी की इस साल अब तक 182 घटनाएं हो चुकी हैं.

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ मार्च महीने में बंदूक से हिंसा की 45 घटनाएं हुई थीं.

वीके/आईबी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी