1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

अदालत पहुंचा 'मीटू' के खलनायक वाइनस्टाइन का रेप केस

६ जनवरी २०२०

हार्वी वाइनस्टाइन पर बलात्कार के मुकदमे की सुनवाई शुरू हो गई है. दोषी सिद्ध होने पर फिल्म प्रोड्यूसर को आजीवन कारावास तक की सजी सुनाई जा सकती है. 2018 में कॉमेडियन बिल कॉस्बी को भी हो चुकी है बलात्कार के मामले में सजा.

https://p.dw.com/p/3VmlO
USA New York | Weinstein Prozess | Harvey Weinstein
तस्वीर: Reuters/C. Allegri

हॉलीवुड पर राज कर चुके हार्वी वाइनस्टाइन ने कभी "शेक्सपियर इन लव” और "द इंग्लिश पेशेन्ट” जैसी पुरस्कृत फिल्मों का निर्माण किया था. अब अमेरिका के मैनहैट्टन में उन पर बलात्कार के मुकदमे की सुनवाई हो रही है.  67 साल के वाइनस्टाइन ने न्यूयॉर्क में दो महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों पर अब तक खुद को निर्दोष ही बताया है. वाइनस्टाइन कहते आए हैं कि ये सभी मामले दो वयस्कों के बीच आपसी सहमति के थे. दोषी साबित होने की सूरत में उन्हें पूरा जीवन जेल में बिताना पड़ सकता है.

इनमें से एक महिला उनकी पूर्व प्रोडक्शन असिस्टेंट मिमी हालेइ हैं. उन्होंने सन 2006 में वाइनस्टाइन के हाथों यौन दुर्व्यवहार झेलने की शिकायत दर्ज कराई है. अभियोजन पक्ष का कहना है कि 2013 में वाइनस्टाइन ने एक दूसरी महिला के साथ बलात्कार किया और उस महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

ऐसे सभी आरोपों को देखें तो अब तक कम से कम 80 महिलाओं ने वाइनस्टाइन पर अलग अलग मौकों पर यौन रूप से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. एक के बाद एक कर कई दशक पुराने मामले सामने आते गए और इसने #MeToo आंदोलन का रूप ले लिया. इससे प्रोत्साहित होकर बीते दो सालों में अमेरिका समेत दुनिया भर की सैकड़ों, हजारों महिलाओं ने हिम्मत कर व्यापार, मीडिया, राजनीति, मनोरंज जगत के ताकतवर लोगों के दुर्वयवहार के खिलाफ आवाज उठाई.

मैनहैट्टन के स्टेट कोर्ट में इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर आए हैं मैनहैट्टन डिस्ट्रिक एटॉर्नी साइरस वैंस. मंगलवार को इस केस के लिए जूरी का चुनाव होगा. टाइम्स अप फाउंडेशन की अध्यक्ष टीना चेन ने कहा, "यह सुनवाई उन दर्जनों महिलाओं के लिए अहमियत रखती है जिन्होंने हार्वी वाइनस्टाइन के हाथों यौन दुर्व्यवहार या उत्पीड़न झेला है."

विशेषज्ञों की मानें तो दोनों ही पक्षों के लिए इस मामले में निष्पक्ष जज मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है. दोनों पक्षों के वकील जूरी के संभावित सदस्यों से इस केस पर उनकी राय के अलावा, उनके पहले के काम और व्यक्तिगत रूप से यौन दुर्व्यवहार के अनुभव के बारे में पूछ सकते हैं.

वहीं वाइनस्टाइन की प्रवक्ता जूडा एंगेलमायर ने कहा कि इस आपराधिक मामले को लाने वाली दो महिलाओं के वाइनस्टाइन के साथ लंबे समय तक संबंध थे. वाइनस्टाइन के खिलाफ सबसे पहले आरोप न्यू यॉर्क टाइम्स और द न्यू यॉर्कर पत्रिका ने अक्टूबर 2017 में छापे थे. इसके कुछ ही दिनों के भीतर ऑस्कर पुरस्कारों के विजेता चुनने वाली संस्था ने वाइनस्टाइन को उससे बाहर कर दिया.

15 अक्टूबर को एलिसा मिलानो ने ट्वीट किया: "अगर आपके साथ कभी भी यौन उत्पीड़न या दुर्व्यवहार हुआ है तो इस ट्वीट के जवाब में 'मी टू' लिखिए." इसी के साथ #MeToo सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ हैशटैग बन गया. रिसर्च फर्म ब्रैंडवॉच के डाटा के अनुसार, केवल 2019 में ही इसे 42 अरब बार इस्तेमाल किया गया.

अगर वाइनस्टाइन को इस मामले में बरी भी कर दिया जाता है तब भी वे दूसरी कई कानूनी समस्याओं का सामना करेंगे. अमेरिका, कनाडा और यूरोप में कम से कम 29 महिलाओं ने उनके खिलाफ सिविल मामले दायर किए हैं. इनमें वाइनस्टाइन पर मारपीट, दुर्व्यवहार, मानहानि, सेक्स ट्रैफिकिंग और रैकेटीयरिंग जैसे कई आरोप हैं जिनसे वे इनकार करते आए हैं. ज्यादातर सिविल मामलों को सुलझाने के लिए वादी पक्ष एक 2.5 करोड़ डॉलर के समझौते पर बातचीत कर रहा है.

अगर यह समझौता हो जाता है तो वाइनस्टाइन को व्यक्तिगत रूप से कोई गलती नहीं माननी पड़ेगी और ना ही निजी रूप से कुछ भुगतान करना होगा. इस समझौते को केवल मैनहैट्टन के किसी फेडरल जज और डेलावेयर के एक बैंकरप्सी जज की मंजूरी चाहिए. बैंकरप्सी जज की जरूरत इसलिए है क्योंकि अपने भाई बॉब के साथ द वाइनस्टाइन कंपनी नाम का जो प्रोडक्शन हाउस हार्वी वाइनस्टाइन ने खोला था, उसने मार्च 2018 में चैप्टर 11 के अंतर्गत खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था.

अमेरिका के मशहूर हास्य अभिनेता बिल कॉस्बी को 2004 में एक महिला को ड्रग्स देकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया. सितंबर 2018 में कोस्बी को तीन से दस साल की कैद की सजा सुनाई गई. उनके खिलाफ पांच महिलाओं ने गवाही दी थी और बताया था कि कैसे कई सालों तक कॉमेडियन कॉस्बी ने ड्रग्स की मदद लेकर उनसे बदसलूकी की.

कॉस्बी की ही तरह वाइनस्टाइन को भी आरोप लगाने वाली महिलाएं एक सीरियल शिकारी जैसा बताती हैं जो अपनी दौलत और शोहरत के बल पर महिलाओं का फायदा उठाता रहा हो. हालांकि अब तक हॉलीवुड और दूसरे पेशों में जितने भी ताकतवर लोगों के खिलाफ आरोप लगे हैं, उनमें से किसी को भी अपराधी करार नहीं दिया गया. उनमें से ज्यादातर ने या तो पैसे देकर मामला सुलझा लिया या फिर उनकी नौकरी और पद छिन गए हैं.

आरपी/एके (रॉयटर्स, एपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore