1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉलीवुड और बॉलीवु़ड ने मिलाया हाथ

११ नवम्बर २०१०

दुनिया के दो प्रमुख फिल्म उद्योगों ने आज नई दिल्ली में साझा फिल्म प्रोडक्शन बढ़ाने और व्यावसायिक सहयोग का विस्तार करने के समझौते की घोषणा की है.

https://p.dw.com/p/Q6Cr
तस्वीर: picture alliance / dpa

अमेरिकी और भारतीय फिल्म उद्योग, हॉलीवुड और बॉलीवुड दुनिया की सर्वाधिक कमर्शियल फिल्में बनाते हैं. अमेरिका के मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि अमेरिका के लॉस एंजिल्स ने जहां हॉलीवुड है, और भारतीय फिल्मों का प्रतिनिधित्व करने वाले फिल्म एंड टेलिविजन गिल्ड और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पारामाउंट पिक्चर्स स्टूडियो में समझौते पर हस्ताक्षर किए.

Barbara Mori Kites Premiere
काइट्स की शूटिंग भी हॉलीवुड में हुईतस्वीर: AP

बयान में कहा गया है, "हॉलीवड और बॉलीवुड मोशन पिक्चरों के निर्माण, वितरण, तकनीकी, कंटेंट सुरक्षा और कमर्शियल सहयोग का विकास करने और मजबूत बनाने पर सहमत हुए हैं." लॉस एंजिल्स में भारतीय फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए दोनों पक्ष एक साझा फिल्म परिषद बनाने का इरादा रखते हैं. इससे पहले इस साल मार्च में दोनों फिल्म उद्योगों ने फिल्मों की पाइरेसी के खिलाफ साथ मिलकर काम करने का फैसला किया था.

भारतीय पक्ष की तरफ से बॉबी बेदी ने कहा, "भारत का हॉलीवुड के लिए हमेशा से आकर्षण रहा है और यह समझौता हमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण में विचारों और अच्छे अनुभवों के आदान प्रदान के लिए करीब लाता है." लॉस एंजिल्स के मेयर अंटोनियो वियाराइगोसा ने कहा कि माई नेम इज खान और काइट्स जैसी फिल्में शहर में बनाई गई हैं और उन्हें उम्मीद है कि और भारतीय फिल्में वहां बनाई जाएंगी.

पिछले सालों में दोनों देशों के स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनियों के बीच कई ज्वाइंट वेंचर और को-प्रोडक्शन हुए हैं. हॉलीवुड में भारतीय निवेश भी लगातार बढ़ रहा है. अनिल अंबानी ग्रुप ने 2008 में निर्माता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ फिल्म निर्माण का समझौता किया था.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें