1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैमिल्टन की नई कार का हादसा

७ फ़रवरी २०१३

पहले कौर में मक्खी गिरी. नई कार और नए ड्राइवर के साथ ट्रैक पर उतरने की तैयारी कर रही जर्मन फॉर्मूला वन टीम मर्सिडीज की कार उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब नए ड्राइवर लुइस हैमिल्टन इसकी टेस्टिंग कर रहे थे.

https://p.dw.com/p/17Z09
तस्वीर: Getty Images

स्पेन में इसे टेस्ट कर रहे हैमिल्टन को चोट नहीं पहुंची है. 2008 के फॉर्मूला वन चैंपियन जैसे ही ट्रैक पर उतरे, उनकी कार वहां रखे टायरों के ढेर से टकरा गई. हालांकि इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ.

इसके फौरन बाद इस ट्रेनिंग को रोक दिया गया. यह 15वां चक्कर था, हैमिल्टन के साथी ड्राइवर नीको रोजबर्ग को 14वें चक्कर के बाद ही रुकना पड़ा. उनकी कार में इलेक्ट्रिक समस्या आ गई, जिसके बाद हल्की सी आग लगी.

मर्सिडीज ने इसके बाद ट्वीट किया, "हम लोग अब आज और ट्रेनिंग नहीं करेंगे क्योंकि कारों की मरम्मत की जा रही है."

Formel 1 2013 - Präsentation Mercedes AMG W04
ये है मर्सिडीज की नई फॉर्मूला वन कारतस्वीर: Reuters

हैमिल्टन की कार का पिछला ब्रेक फेल हो गया. करीब 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग रही कार 70 मीटर तक घिसटती चली गई. इससे कार के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा. हादसा बुधवार को हुआ. मर्सिडीज ने मंगलवार को ही सिल्वर एरो नाम की इस कार को लॉन्च किया है.

रोजबर्ग गुरुवार को एक बार फिर ट्रैक पर लौट सकते हैं, जबकि हैमिल्टन उसके एक दिन बाद ही ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे. इस घटना के बाद भी हैमिल्टन का कहना है कि उन्हें काफी उम्मीद है, "फॉर्मूला वन इतिहास में मर्सिडीज से ज्यादा पुरानी कोई टीम नहीं है. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं खुआन मानुएल फानजियो और शूमाकर की टीम से जुड़ा हूं. यह मेरे लिए नए अध्याय की शुरुआत है."

रोजबर्ग के नाम सिर्फ एक जीत है. उनका भी कहना है कि इस साल के सीजन में वह नए जोश के साथ शुरुआत करने जा रहे हैं.

शूमाकर के दोबारा संन्यास लेने के बाद हैमिल्टन ने इसी साल मर्सिडीज के साथ अपनी पारी शुरू की है. सीजन की पहली रेस 17 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में होगी. जर्मनी के सेबास्टियन फेटल लगातार तीन बार से रेड बुल की टीम के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतते आ रहे हैं.

एजेए/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें