1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैदर पाक क्रिकेट बोर्ड पर कानूनी कार्रवाई करेंगे

२४ जनवरी २०११

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर जुल्कारनैन हैदर क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. हैदर का कहना है कि पीसीबी अधिकारियों ने उन पर शक जताया, जिसका असर उनके करियर पर पड़ा.

https://p.dw.com/p/101WV
इंतखाब आलम सहित अन्य अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई...तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जांच समिति को राष्ट्रीय टीम के कुछ लोगों ने जानकारी दी कि हैदर का व्यक्तित्व कॉम्प्लेक्स है और उनमें धीरज बहुत कम है. नवंबर 2010 में हैदर दुबई होटल में टीम से अलग हो गए और उन्होंने लंदन में शरण की मांगी. हैदर का कहना था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में मैच फिक्सिंग स्कैंडल के बाद जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इसके बाद हैदर को टीम से बाहर कर दिया गया.

सोमवार को जुल्कारनैन हैदर अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वह मानसिक बीमारी की रिपोर्ट की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कानूनी कार्रवाई करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा है कि वह पीसीबी के मुख्य ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद, टीम कोच इंतखाब आलम और पूर्व सुरक्षा प्रबंधक ख्वाजा नजम जावेद के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी