1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिंगिस ने दूसरा संन्यास तोड़ा

१ अगस्त २०१३

दो बार रिटायर होने के बाद टेनिस की महान महिला खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस एक बार फिर कोर्ट पर लौट आई हैं. हालांकि इस बार एकल नहीं, डबल मुकाबले खेल रही हैं और जीत भी हासिल कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/19I3S
तस्वीर: Getty Images/Michael Dodge

स्विट्जरलैंड की 32 साल की हिंगिस ने कैलिफोर्निया में डब्ल्यूटीए मुकाबले में अपनी साथी खिलड़ी स्लोवाकिया की डानियेला हनटुचोवा के साथ मिल कर जर्मनी और क्रोएशिया की यूलिया गोर्जेस और दारिया युराक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हरा दिया.

हिंगिस ने कहा है कि वह इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यानी अमेरिकी ओपन में भी अपनी इसी साथी खिलाड़ी के साथ खेलने वाली हैं.

वह दो बार रिटायर हो चुकी हैं. पहली बार तो सिर्फ 22 साल की उम्र में 2003 में. लेकिन दो साल बाद 2005 में वह कोर्ट पर लौट आईं. इसके बाद उन्होंने 2007 में दोबारा टेनिस को अलविदा कह दिया. पर छह साल बाद टेनिस प्रेम उन्हें वापस कोर्ट पर ले आया. पहली बार जहां वह चोट की वजह से टेनिस से अलग हुई थीं, वहीं दूसरी बार उन पर कोकीन लेने का आरोप लगा, जिससे वह इनकार करती आई हैं.

पर उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह सिंगल मुकाबले नहीं खेलेंगी, "यह एक अलग दुनिया है." हिंगिस ने फ्रांसीसी ओपन छोड़ बाकी के ग्रैंड स्लैम जीते हैं. उनके नाम कुल पांच सिंगल ग्रैंड स्लैम है, जबकि डबल में वह चारों ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. वह कुल 209 हफ्तों तक महिला टेनिस की नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी हैं. हालांकि अब वह कहती हैं कि उनके अंदर सिंगल खेलने की क्षमता नहीं रही है.

बहुत कम उम्र में ख्याति की बुलंदियों तक पहुंचने वाली हिंगिस का कहना है, "जब आप 17 साल के होते हैं, तो लगता है कि सब कुछ आसान है, लेकिन अब मैं उस उम्र से लगभग दोगुनी की हूं. मैं आकर एक दो मैच जीत कर तीसरे राउंड में हारना नहीं चाहती. यह मेरा तरीका नहीं है."

हिंगिस को उनकी मां ने ट्रेनिंग दी थी और वह 14 साल की उम्र में ही टेनिस कोर्ट पर उतर आई थीं. 16-17 साल की उम्र में उन्होंने बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली. 2010 में उन्होंने पांच साल छोटे घुड़सवार थिबॉल्ट हुटिन से शादी कर ली.

हिंगिस से पहले बेल्जियम की जस्टिन हेनेन और किम क्लाइस्टर्स भी टेनिस में वापसी आजमा चुकी हैं, जिसमें सिर्फ क्लाइस्टर्स को ही कामयाबी मिली है.

एजेए/एनआर (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी