1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हज के लिए न जाने की सलाह

३ जुलाई २०१४

फिलीपींस स्वास्थ्य विभाग ने अपने यहां के मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे हज यात्रा अगले साल तक के लिए स्थगित कर दें. सरकारें सऊदी अरब में फैले मर्स वायरस के कारण चिंतित हैं.

https://p.dw.com/p/1CUwx
तस्वीर: Reuters

हज यात्री अगर बीमार होते हैं तो बीमारी उनके साथ उनके देशों तक पहुंचेगी. करीब 6500 फिलीपीनी मुसलमान इस साल अक्टूबर में होने जा रहे हज के लिए तैयारी में हैं. फिलीपींस सरकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता लिंडल ली सुई ने बताया कि सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि वे इस साल की योजना को अगले साल तक के लिए टाल दें. उम्मीद की जा रही है कि तब तक इस वायरस पर काबू पाया जा चुकेगा और हज यात्रियों को संक्रमण का खतरा नहीं होगा.

सुई मानते हैं कि यह धार्मिक आस्था का मामला है लेकिन वह यह भी कहते हैं कि, "लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारा काम है." उन्होंने कहा, "उनसे अपील की जा रही है कि वे मर्स वायरस की वजह से इस साल हज की योजना को स्थगित कर दें और अगले साल जाएं."

हर साल लाखों की तादाद में मुस्लिम श्रद्धालु हज के लिए सऊदी अरब की यात्रा करते हैं. इस साल हज अक्टूबर माह में है और सऊदी अरब में मर्स वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. अब तक मर्स के खिलाफ किसी तरह का टीका नहीं तैयार किया जा सका है. अप्रैल से अब तक मर्स के चलते सऊदी अरब में 300 के करीब लोग जान गंवा चुके हैं, जो वहां की सरकार के लिए चिंता की बात है. हालांकि सरकारी अधिकारियों का दावा है कि हज यात्रियों के लिए डरने वाली कोई बात नहीं.

पिछले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक मर्स के प्रभाव को काबू में किया जा सका है. लेकिन देशों से यह भी अपील की गई है कि वे अपने यहां से हज के लिए जा रहे यात्रियों को लेकर सतर्क रहें. कई लोगों के लिए जीवन में यह एक ही बार होता है जब वे हज के लिए जा पाते हैं. लेकिन कई लोग हर साल हज या फिर साल भर चलने वाले उमरा के लिए सऊदी जाते हैं. सुई के मुताबिक उन लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. सुई ने बताया कि यह अपील करने से पहले फिलीपींस सरकार ने मुस्लिम सरकारी एजेंसियों और धार्मिक नेताओं से भी परामर्श किया.

एसएफ/एजेए (एएफपी)