1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सड़क पर घूमते बाघ का वायरल वीडियो

९ मार्च २०१६

दोहा के एक हाईवे पर एक "पालतू" बाघ ट्रक से गिर कर सड़क पर गाड़ियों के बीच भागने वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है.

https://p.dw.com/p/1I9lA
Bengal Tiger Garten Waldeck Ingelheim am Rhein
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यह वीडियो 8 मार्च को अपलोड किया गया है. हालांकि यह इसी तारीख की घटना है या फिर पुराना कोई वीडियो, इसकी अभी तक जांच नहीं हो पाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाईवे पर ट्रक में एक बाघ को ले जाया जा रहा है और रास्ते में ट्रक का दरवाजा खुलने से बाघ बाहर निकल कर सड़क पर गिर जाता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दोहा के हाइवे का है.

बाघ को यह समझने में थोड़ा वक्त लगता है कि वह कहां है. उसके बाद वह व्यस्त सड़क पर गाड़ियों के बीच अपना रास्ता खोजने लगा. इस दौरान बाघ ने किसी पर भी हमला नहीं किया. गाड़ियों में बैठे लोगों ने अपने अपने स्मार्टफोन से बाघ के वीडियो बनाए. इसीलिए सोशल मीडिया पर इसी बाघ के अलग अलग वीडियो देखने को मिल रहे हैं.

एक वीडियो में यह भी देखा गया कि कैसे अरबी लिबास में एक व्यक्ति बाघ को वापस ट्रक तक ले जाने की कोशिश कर रहा है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह शायद बाघ का मालिक है. बाघ के गले में जंजीर कुछ वैसे ही बंधी हुई है जैसे किसी पालतू कुत्ते के गल्ले में पट्टा बंधा होता है. यहां तक कि बाघ किसी भी रूप से खतरनाक नहीं लग रहा है. वह बार बार सड़क पर बैठ जाता, कभी किसी गाड़ी के नीचे छिप जाता और मालिक उसे खींच कर बाहर निकालने की कोशश में लगा रहता.

मामला सोशल मीडिया पर इतना उछला कि गृह मंत्रालय को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. ट्विटर के माध्यम से मंत्रालय ने कहा, "हम सबको आश्वस्त करना चाहते हैं कि देश के किसी इलाके में बाघ दिखने की घटना की अधिकारी जांच कर रहे हैं."

खाड़ी देशों में जंगली जानवरों को पालना कोई अनोखी बात नहीं है. पिछले साल चीते के बच्चे की एक घटना सामने आई थी और सरकार को मालिक से अपील करनी पड़ी थी कि अपना जानवर वापस ले जाएं ताकि लोगों को असुविधा ना हो. इस मामले के बाद से खाड़ी देशों में जानवरों के साथ क्रूरता पर भी इंटरनेट में बहस छिड़ गयी है.