1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 128 में खास

१० अप्रैल २०१५

साइंस के खास शो मंथन में इस बार जानिए कि स्वीडन में लोग जंगलों में घर क्यों बनाने लगे हैं. साथ ही सुलझाएंगे ऑस्ट्रिया की यूएफओ की गुत्थी भी.

https://p.dw.com/p/1F5uG
Jagdhütte
तस्वीर: Fotolia/by-studio

मंथन 128 में खास..

कई स्मार्टफोन ऐप लोगों को अपने आसपास की तस्वीरें ले कर भेजने के लिए कहती हैं. इन तस्वीरों के बदले उन्हें पैसा मिलता है. लोग थोड़ा बहुत पैसा कमाने के चक्कर में तस्वीरें बेचने भी लगते हैं. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं होता कि उनकी इन तस्वीरों से कैसे ऐप वाली कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं.

ऑस्ट्रिया के शहर लिंत्स में आए दिन लोग पुलिस को फोन कर देते हैं, यह बताने के लिए कि आसमान में यूएफओ दिख रहे हैं. पुलिस को भी अब आदत हो गयी है. मंथन में सुलझाएंगे इस पहेली को और महसूस करेंगे फ्रीराइड का रोमांच भी. लिंत्स की पुलिस को पता है कि लोग जिसे एलियन का काम समझ रहे हैं, वो दरअसल आर्स इलेक्ट्रॉनिका इंस्टीट्यूट की करामात है. हमने जानना चाहा कि आखिर वो आसमान में इस अनोखी रोशनी के साथ कर क्या रहे हैं.

प्यारा, सस्ता घरौंदा

जब लोग स्वीडन के आर्किटेक्चर के बारे में सोचते हैं तो लकड़ी के बने छोटे प्यारे से घरों की छवि उभर आती है. लेकिन स्वीडन के आर्किटेक्ट टॉमी कार्लसन अपने डिजाइन के जरिए साबित कर रहे हैं कि यह छवि बदली भी जा सकती है. अपने डिजाइन किए घरों को वो हैपी चीप हाउस कहते हैं. जमीन के दाम मिला कर औसतन एक लाख 70 हजार यूरो के साथ ये स्टॉकहोम के घरों के मुकाबले काफी किफायती हैं. हम मिले एक ऐसे परिवार से जिसने महज पचास हजार यूरो में एक घर खरीदा है.

बर्फ पर रोमांच

पिछले कुछ सालों से विंटर स्पोर्ट्स में एक नया चलन चला है फ्रीराइडिंग का. यह एक एक्स्ट्रीम स्पोर्ट है लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब आल्प पहाड़ियों में कई विंटर स्पोर्ट कंपनियां भी यह कराने लगी हैं. ऑस्ट्रिया का कित्सब्यूल फ्रीराइडिंग की लोकप्रिय जगहों में से एक है. जनवरी में यहां दूसरी बार फ्रीराइडिंग वीक मनाया गया.

कास्पर कोवाल्स्की कोई आम फोटोग्राफर नहीं हैं. जब वे अपने कैमरे का बटन दबाते हैं, तब या तो वे किसी प्लेन से टंगे होते हैं या फिर ग्लाइडर में उड़ रहे होते हैं. इस तरह से 37 साल के इस फोटोग्राफर ने पोलैंड की कुछ अद्भुत तस्वीरें निकाली हैं. उनकी रहस्यमयी तस्वीरों को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.

ओएसजे/आईबी