1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वर्ण पाने वाले की पुरस्कार राशि दोगुनी

८ सितम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों में इनाम की मामूली रकम के लिए किरकिरी झेलने के बाद सरकार ने पुरस्कार राशि दोगुनी करने का एलान किया. खेल मंत्री गिल के मुताबिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दोगुना पैसा मिलेगा, बाकियों को वही.

https://p.dw.com/p/P6YR
तस्वीर: AP

खेल मंत्री एमएस गिल ने एलान किया कि कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अब 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. पहले यह रकम सिर्फ दस लाख रुपये थी. इसे लेकर सरकार और आयोजन समिति की आलोचना भी हो रही थी. एक अनुमान के मुताबिक भारत कॉमनवेल्थ खेलों पर 28,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. ऐसे में पदक विजेता खिलाड़ियों को मामूली पुरस्कार राशि देकर टरकाया जा रहा है.

नया एलान करने वाले गिल का मानते है कि गोल्ड मेडल के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाकर खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जा सकेगा. हालांकि रजत और कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ियों को अब भी पुराने हिसाब से ही पुरस्कार राशि दी जाएगी. दिल्ली में रजत पदक पाने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये और तीसरे नंबर पर रहकर कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ियों को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे.

मंगलवार को खेल मंत्री यह उम्मीद भी जताई कि कॉमनवेल्थ खेल पूरी धूमधाम के साथ शानदार तरीके से आयोजित होंगे. गिल के मुताबिक कॉमनवेल्थ में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन देश में खेलों के पुराने और जटिल ढांचे में बदलाव की बयार बहा सकेगा.

रिपोर्ट: पीटीआई/ ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें