1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े सलमान

२२ अक्टूबर २०१४

मशहूर अभिनेता सलमान खान भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ गए हैं. मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर देश में स्वच्छ भारत की शुरुआत की थी.

https://p.dw.com/p/1DZkt
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Paranjpe

अभिनेता सलमान खान ने मुंबई से सटे करजत इलाके में झाड़ू लगाई और अपने साथियों के साथ सफाई करते हुए नजर आए. सलमान ने टि्वटर पर सफाई करते हुए न सिर्फ फोटो पोस्ट की हैं बल्कि 9 लोगों को इस अभियान के लिए नॉमिनेट भी किया है. सलमान ने जिन लोगों को नॉमिनेट किया उनके नाम हैं आमिर खान, अजीम प्रेमजी, चंदा कोचर, उमर अब्दुल्ला, प्रदीप धूत, रजत शर्मा, रजनीकांत और विनीत जैन.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की तारीफ की है. अपने टि्वटर संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि सलमान का यह प्रयास सराहनीय है और इससे बड़ी संख्या में लोगों को स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा मिलेगी. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. सलमान खान के अलावा इस मिशन में सचिन तेंदुल्कर, अनिल अंबानी और योग गुरू बाबा रामदेव भी जुड़ चुके हैं.

एए/एसएफ (वार्ता)