1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्लोवाकिया पर डच टीम की 2-1 से जीत

२९ जून २०१०

स्लोवाकिया पर 2-1 की जीत के साथ नीदरलैंड्स की टीम अब क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई है. यहां उनका मुक़ाबला ब्राज़ील या चिली में से एक के साथ होगा, जिसका फ़ैसला आजके दूसरे मैच में होना है.

https://p.dw.com/p/O5Cj
स्नेइडर और रोब्बेनतस्वीर: DW/AP

जर्मन क्लब बवेरिया म्युनिख़ में खेलने वाले स्ट्राइकर आरयेन रोब्बेन ने नीदरलैंड्स की ओर से 18वें मिनट में पहला गोल दागा. हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से रोब्बेन विश्वकप के पहले दो मैचों में खेल नहीं पाए थे, और कैमरून के ख़िलाफ़ मैच में कोच बैर्ट फ़ान मारविक ने उन्हें सिर्फ़ 20 मिनट के लिए मैदान में उतारा था.

हालांकि नीदरलैंड्स को मैच के दौरान कई अच्छे मौक़े मिले, लेकिन 84 मिनट तक खेल का स्कोर 1-0 ही रहा. स्लोवाकिया के गोलकीपर मुखा ने बड़ी फ़ूर्ती से कई शॉट रोके, नहीं तो डच खिलाड़ी कई गोल कर चुके होते. 85वें मिनट में स्नेइडर ने नीदरलैंड्स की ओर से दूसरा गोल किया.

स्लोवाकिया की ओर से अकेला गोल रोबैर्ट विटेक ने एक पेनाल्टी किक पर किया. तब तक दूसरे गोल को बराबर करने का वक्त नहीं रह गया था.

स्लोवाकिया ने विश्व चैंपियन इटली को 3-2 से हराया था. लेकिन उसके बाद फिर ऐसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. दूसरी ओर नीदरलैंड्स की टीम बिना किसी शोर-शराबे के अपने मैच जीते जा रही है.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: प्रिया एस्सेलबोर्न