1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैमिल्टन की रफ्तार को सलाम

Abha Mondhe१२ मई २०१४

फर्राटा रेस में मर्सिडीज एकछत्र राज कर रही है तो हैमिल्टन हर रेस में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. हैमिल्टन ने टीम पार्टनर जर्मनी के निको रोसबर्ग को एक सेकेंड से भी कम के अंतर से पीछे छोड़ दिया.

https://p.dw.com/p/1By8a
तस्वीर: Getty Images

मर्सिडीज और लुइस हैमिल्टन ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए स्पैनिश ग्रां प्री भी अपने नाम कर ली. आखिरी लैप काफी रोमांचक रहा. रविवार को स्पैनिश ग्रां प्री में मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन और निको रोसबर्ग पहले और दूसरे स्थान पर रहे. हैमिल्टन ने रोसबर्ग को महज 0.6 सेकेंड से पीछे छोड़ दिया.

करियर की 26वीं जीत के साथ ही वह 100 अंक हासिल कर चुके हैं. जबकि निको के पास 97 अंक हैं. और वे अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. ब्रिटेन के हैमिल्टन का जादू इस सीजन में सिर चढ़ कर बोल रहा है. एक के बाद एक वे रेस जीतते जा रहे हैं. हैमिल्टन ने पोल पोजिशन से शुरुआत की और पूरी रेस में बढ़त बनाते दिखे. तनाव भरे आखिरी लैप में हैमिल्टन जीत गए और साथ ही रैंकिंग में एक नंबर पर पहुंच गए.

करियर की 26वीं जीत के साथ हैमिल्टन पूर्व विश्व चैंपियन निकी लाउडा और जिम क्लार्क से एक जीत आगे हो गए हैं. शानदार जीत के साथ हैमिल्टन ने कहा, "यह हमारी चौथी जीत है. यह एकदम काल्पनिक है." बार्सिलोना सर्किट में मिली पहली जीत से उत्साहित हैमिल्टन कहते हैं, "आठ साल की कोशिशों के बाद मुझे यहां जीत मिली है. शब्दों के जरिए मैं अपना अनुभव नहीं बता सकता. मैं आभारी हूं कि मैं रोसबर्ग को पीछे छोड़ पाया."

Formel 1 Barcelona Spanien 11.5.2014
26वीं जीत के साथ हैमिल्टन ने 100 अंक हासिल किएतस्वीर: Reuters

रेड बुल के डैनियल रिकार्डो तीसरे स्थान पर रहे. अपने करियर में वे पहली बार पोडियम तक पहुंचने में कामयाब हुए. चार बार फॉर्मूला वन चैंपियन रहे रेड बुल के ड्राइवर सेबास्टियान फेटल चौथे स्थान पर रहे. फॉर्मूला वन में भारतीय टीम सहारा फोर्स इंडिया के मैक्सिकन ड्राइवर सर्गियो पेरेज ने नौवां और जर्मनी के निको हुल्केनबर्ग ने दसवां स्थान हासिल किया. ड्राइवर्स चैंपियनशिप में हुल्केनबर्ग (37अंक) छठे और पेरेज (20) दसवें स्थान पर हैं. टीम चैंपियनशिप में फोर्स इंडिया 57 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं.

एए/एएम (एपी, रॉयटर्स)