1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन ग्रां प्री में मार्क वेबर नंबर वन

९ मई २०१०

स्पेन के फॉर्मूला वन ग्रां प्री में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर पहले स्थान पर आए हैं. स्पेन के ही फेरनांदो आलोंसो दूसरे स्थान पर पहुंचे जब कि रेड बुल के सेबास्टियन फेटेल तीसरी जगह पर आए हैं.

https://p.dw.com/p/NJsL
नंबर वन वेबरतस्वीर: AP

सरकिट दी कातालूनिया में चल रही रेस काफी दिलचस्प रही, हालांकि विश्लेषक कहते हैं कि फॉर्मूला वन के लिये कातालूनिया की रेस ट्रैक हमेशा उम्मीद के मुताबिक काम करती है. कातालूनिया में पिछले दस साल में जिस भी ड्राइवर ने पोल पोज़िशन से शुरू किया, उसने रेस जीता है. इस साल भी वैसा ही हुआ है.

Formel 1 Mai 2010 F1
शूमाखरः अच्छा प्रदर्शनतस्वीर: AP

रेड बुल की टीम की खुशी की सीमा नहीं थी और उन्होंने वेबर की ड्राइविंग को खूब सराहा. वेबर ने कहा कि रेस के परिणाम बढ़िया रहे हैं. वेबर की यह तीसरी ग्रां प्री जीत है.

उधर स्पेन के आलोंसो हालांकि रेस जीत नहीं पाएं लेकिन उनका हौसला बढ़ा रहे लोग उनके प्रदर्शन से काफी खुश रहे. जर्मनी के सेबास्टियन फेटेल गाड़ी की ब्रेक में पेरशानियों के बावजूद तीसरे स्थान पर आए.

लेकिन इन सब के बावजूद शायद मरसेडेस के माइकेल शूमाखर रेस के असली विजेता रहे. 41 वर्षीय शूमाखर एक लंबे अवकाश के बाद फिर से रेसों में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने मैकलैरन के जेनसन बटन को पछाड़ दिया और चौथे स्थान पर पहुंचे. बटन इस वक़्त 70 अंकों के साथ फॉर्मूला वन अंकतालिका में पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर 67 अंकों के साथ आलोंसो हैं.

फेरारी के फेलीपे मासा छटे स्थान पर पहुंचे और फोर्स इंडिया के आद्रियान सूटिल सातवें पर हैं.

रिपोर्टः एजेंसिया/एम गोपालकृष्णन

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य