1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्नो डे पर अमेरिकी प्रिंसिपल की मस्ती

२९ जनवरी २०१६

स्कूलों के बच्चे हमेशा चाहते हैं कि स्कूल से छुट्टी मिल जाए. अभी हाल में अमेरिका में बर्फीला तूफान आया तो बच्चों की तो छुट्टी हुई ही स्कूल के प्रिंसिपल ने भी मस्ती की. इस वीडियो में देखिए कि क्या हुआ.

https://p.dw.com/p/1HldE
Screenshot YouTube Pricipal Snow at Waterloo Sean Martin
तस्वीर: YouTube/Sean Martin

जब पिछले दिनों अमेरिका में ब्लिजार्ड आया तो स्कूलों की छुट्टियां हो गईं. जब बच्चे घर पर माता-पिता और परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे तो कोलंबिया के वॉटरलू प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल सीन मार्टिन ने अपना स्नो डे मनाया कुछ अलग ही अंदाज में. प्रिंसिपल के लिए इससे खुशी की बात क्या हो सकती है कि स्कूल में कोई बच्चा न हो, और वह अकेला हो ताकि खुद भी बच्चा होने का आनंद ले सके. सीन मार्टिन ने यही किया. खुशी की बात यह रही कि उन्होंने इसका वीडियो बनवाया और उसे फेसबुक पर डाला भी ताकि दूसरे लोग भी उसका आनंद ले सकें. इस हफ्ते वाइरल होनेवाला यह एकमात्र स्कूली वीडियो था.

मार्टिन ने एक फिल्मी गाने की धुन पर काराओके करने की कोशिश की, स्कूल के जिम्नाजियम में पीछे की ओर बास्केट में बॉल डालने की कोशिश की, कैंटीन में खाना सर्व करने का दिखावा किया, मस्ती के लिए कूटा करकट फैलाया और पकड़े गए और अंत में स्कूल के परिसर में जमा बर्फ का भी मजा लिया. और प्रिंसिपल का जो काम है, वे अंत में रखरखाव के लिए जिम्मेदार स्कूल के कर्मचारी का धन्यवाद करना भी नहीं भूले जो बच्चों की वापसी के लिए स्कूल की इमारत को फिट रखता है. कुल मिलाकर खाली प्राइमरी स्कूल में मजा ही मजा.

एमजे/ओएसजे